Chetak DI 65 : कृषि के क्षेत्र में ट्रैक्टर की खास अहमियत है और ट्रैक्टर के बिना खेती का काम अधूरा है. खेती में शायद ही कोई ऐसा काम हो जहां ट्रैक्टर की जरूरत न पड़ती हो.

आज अनेक ब्रांड के ट्रैक्टर बाजार में मौजूद हैं. जहां किसान अपनी पहुंच और जरूरत के अनुसार ट्रैक्टर का चुनाव कर सकते हैं. खरीद सकते हैं.

यहां हम चेतक डीआई 65 (Chetak DI 65) की बात कर रहें जिसे आप अपना खेती का साथी बना सकते हैं.

ऐस चेतक डीआई 65:

यह ट्रैक्टर किसानों की पहुंच में हो सकता है और ऐसे किसानों का मनपसंद ट्रैक्टर हो सकता है जो स्वदेशी उत्पाद पर विश्वास करते हैं उन्हें अपनाना चाहते हैं. जी हां, यह ट्रैक्टर सौ फीसदी स्वदेशी है जिसे अपने देश में ही बनाया गया है.

जानकारी में पता चला है कि ऐस चेतक डीआई 65 (Chetak DI 65) ट्रैक्टर ने अपने अच्छे प्रदर्शन और किफायती दाम के कारण किसानों के बीच पसंद किया जा रहा है.

ट्रैक्टर की खासीयतें:

इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह हर कृषि कार्य में जबरदस्त परफौर्मेंस देता है. इस ट्रैक्टर में 4088 सीसी की इंजन क्षमता है, जो लंबे समय तक काम करता है. यह हर तरह के कृषि कार्यों का आसानी से संचालन करता है. ईंधन की खपत भी कम करता है. इस ट्रैक्टर में मजबूती, माइलेज और लंबे समय तक काम लिया जा सकता है.

ऐस चेतक डीआई 65 (Chetak DI 65) आधुनिक तकनीक से बनाया गया है, जिस के चलते काम करने की क्षमता बेहतर है और आरामदायक भी है.

इस में 20 गियर बौक्स सिस्टम है. 8 गियर फौरवर्ड सीधे चलने के लिए और 2 रिवर्स औप्शन वाला गियर बौक्स है, जो खेत में काम करते समय अनेक स्पीड और मनमाफिक सुविधा मिलती है. ट्रैक्टर को औपरेट करने में आसानी होती है. ट्रैक्टर पर अनावश्यक लोड भी नहीं पड़ता.

इस ट्रैक्टर में खास स्टीयरिंग सिस्टम है जो खेत में काम करते समय ट्रैक्टर को आसानी से मोड़ने और कंट्रोल करने में मदद करता है. इस ट्रैक्टर में 55 लिटर के फ्यूल टैंक है, जिस से खेत में बिना रुके लंबे समय तक काम किया जा सकता है. 1800 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता है, जो बड़ेबड़े कृषि यंत्रों से आसानी से काम लेने में सक्षम है.

इस में ड्यूल क्लच सिस्टम दिया गया है, जिस से खेती में काम करते समय आसानी से गियर बदले जा सकते हैं. तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो हर तरह की सड़कों और खेतों पर सुरक्षित और जल्दी रुकने में मदद करते हैं.

कृषि यंत्रों का साथी:

50 हौर्सपावर के इस ट्रैक्टर के साथ सुपर सीडर, हैप्पी सीडर से सीधी बोआई की जा सकती है. लेजर लैंड लैवलर से जमीन को समतल किया जा सकता है. कंबाइन हार्वेस्टर के साथ जोड़ कर चलाने से फसल कटाई का काम निबटाया जा सकता है. स्ट्रा रीपर यंत्र के इस्तेमाल से फसल अवशेष का भूसा बनाया जा सकता है. एमबी प्लाऊ, रोटावेटर, कल्टीवेटर जैसे कृषि यंत्रों से खेत जुताई का काम लिया जा सकता है. इन के अलावा कृषि के अनेक यंत्रों के साथ इस ट्रैक्टर से बेहतर काम लिया जा सकता है.

खास बात :

ACE (action Construction Equipnent Ltd) भारत की एक क्रेन बनाने वाली कंपनी है जिस के द्वारा अब इस ट्रैक्टर को बनाया गया है और कई कृषि यंत्र विक्रेता इस ट्रैक्टर की खरीद पर आकर्षक योजनाएं भी चला रहे हैं. इस ट्रैक्टर को खरीदने पर कृषि यंत्र फ्री में मिलने का औफर भी है, इसलिए आप ट्रैक्टर खरीदने से पहले औफर की जानकारी भी ले लें.

मेरठ उत्तर प्रदेश के जय श्री श्याम औटोमोबाइल पर इस ट्रैक्टर खरीदने पर कल्टीवेटर फ्री दिया जा रहा है. आप इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर 9410053592/6396957050 पर बात कर सकते हैं.

इसके अलावा चेतक डीआई 65 (Chetak DI 65) ट्रैक्टर के लिए आप कस्टमर हैल्पलाइन 18001800004 पर बात कर सकते हैं या उन की वैबसाइट www.ace-cranes.com पर जानकारी ले सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...