Soil Testing : कई बार किसानों को अपनी खेती से कम पैदावार मिलने की समस्या आने लगती है. पैदावार बढ़ाने के लालच में वह खेती में खादबीज भी अधिक उपयोग करने लगता है, जिसका नतीजा उसके उलट होता है और खेती की पैदावार बढ़ने के बजाय और कम होने लगती है. इसके पीछे एक मुख्य कारण खेत की मिट्टी खराब होना भी हो सकता है.

लगातार कृषि रसायनों के इस्तेमाल से या खेत में खरपतवार या पराली जलाने से भी खेत की उर्वरकता कम होने लगती है. और तमाम उपाय करने के बाद भी खेत से अच्छी उपज नहीं मिलती. इसलिए किसानों को समयसमय पर अपने खेत की मिट्टी की जांच (Soil Testing) जरूर करानी चाहिए.

मिट्टी जांच (Soil Testing) के लिए सरकार किसानों को अनेक सुविधाएं मुहैय्या करा रही है. कृषि विज्ञान केंद्रों पर या कृषि संस्थानों पर मिट्टी जांच की सुविधा किसानों को मुफ्त दी जाती है. इसके अलावा घर बैठे भी मोबाइल वैन के जरिए मिट्टी जांच की जाती है. इसमें सरकारी महकमे के अलावा अन्य संस्थाएं भी ऐसे काम करती हैं.

किसानों के लिए घर बैठे यह सुविधा नैशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड द्वारा भी दी जा रही है.

मुफ्त मिट्टी जांच (Soil Testing) की यह सुविधा सभी किसानों के लिए समान रूप से उपलब्ध है. यह सुविधा मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के माध्यम से उपलब्ध है, जो किसानों के खेतों तक जा कर मिट्टी की जांच करती हैं और उन्हें बताती हैं जरूरी जानकारी. मिट्टी जांच से मिले नतीजों के आधार पर किसानों को अपने खेत में खाद बीज देना चाहिए. ऐसा करने से खेती से अच्छी उपज मिलने के साथसाथ खर्च में भी कमी आती है.

मिट्टी जांच से मिलते हैं यह लाभ :

उर्वरक का संतुलित उपयोग

मिट्टी जांच (Soil Testing) से पता चलता है कि खेत में कौन से पोषक तत्त्वों की कमी है, जिस से किसान संतुलित उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं. सही उर्वरकों के इस्तेमाल से फसल की पैदावार बढ़ जाती है.

आर्थिक लाभ:

खेती में संतुलित उर्वरकों के उपयोग से किसानों की लागत में कमी आती है और उपज मिलती है भरपूर.

खेत की मिट्टी जांच कराने के लिए खेत से 10-12 स्थानों से 15 सैंटीमीटर गहराई तक मिट्टी का नमूना लिया जाता है और फिर एनएफएल की मोबाइल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला से मिलते हैं उस के नतीजे.

मिट्टी जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि खेत में कौन से पोषक तत्त्वों की कमी है और कितना उर्वरक डालना है, इसलिए किसान समयसमय पर कराएं मिट्टी की जांच और फसल से लें भरपूर पैदावार.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...