Seed Production : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, कुशमौर, मऊ में आयोजित 5 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैमूर, बिहार से 24 कृषक प्रशिक्षु आए. निदेशक, डाक्टर. ए. आनंदन के मार्गदर्शन में 6 से 10 अक्तूबर, 2025 तक चले इस कार्यक्रम का उद्घाटन 6 अक्तूबर, 2025 को हुआ. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की जरूरत है और उन्होंने कृषकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रतिभागी किसानों ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि कैमूर, बिहार में धान, गेहूं, अरहर, सरसों, चना और सब्जी की खेती की जाती है.

‘गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन’ (Seed Production) पर आधारित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादित करने के महत्त्व और संभावित अवसरों के बारे में बताते हुए यह परामर्श दिया कि किसानों को बीजों की प्रजाति, उन के स्वास्थ्य और गुणवत्ता की समुचित जानकारी रखनी चाहिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बीज उत्पादन तकनीक, संकर बीज उत्पादन तकनीक, बीज स्वास्थ्य, बीज प्रमाणीकरण, बीज परीक्षण, जैव प्रौद्योगिकी, मृदा स्वास्थ्य, खरपतवार नियंत्रण आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया और प्रयोगशाला में इन विषयों पर व्यावहारिक सत्र भी आयोजित किए गए. प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अजय कुमार और वैज्ञानिक डा. पवित्रा वी. कर रहे थे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...