Sheep: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में टोंक जिले और संस्थान के आसपास के जिलों के मालपुरा नस्ल के भेड़पालकों के लिए उत्कृष्ट मेढ़ों के चयन की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर, 2025 को संस्थान के ऐटिक केंद्र पर होगी.

संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में मालपुरा नस्ल की भेड़ (Sheep) के उत्कृष्ट पशुओं के पालन को बढ़ावा देना है और मालपुरा नस्ल के शुद्ध पशुओं को बढ़ावा देना है.

विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार :

टोंक जिले और संस्थान के आसपास के जिलों के मालपुरा भेड़पालक किसान अपने 2 और 4 दांत के उत्कृष्ट मेढ़ों को प्रतियोगिता में भागीदारी करने करने के लिए अविकानगर परिसर के ऐटिक केंद्र ला सकते हैं, जिस में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए मालपुरा नस्ल के मेढ़ों (भेड़ के बच्चे) में सब से बढ़िया मेढ़ रखने वाले पशुपालकों को 5,100 रुपए का पुरस्कार और 2 और 4 दांत श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को 3,100, 2,100 व 1,100 के पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर और वहां आए अथितियों द्वारा दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशुओं में से सब से बढ़िया पशुओं का चयन निदेशक द्वारा गठित समिति सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जो सभी को मान्य होगा, इसलिए जिले के मालपुरा नस्ल का भेड़पालन करने वाले पशुपालक से निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में अपने सब से बढ़िया 2 और 4 दांत के मेढ़ों साथ भाग ले कर विजेता बनने का अवसर पाएं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...