खेती में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल खेती की लागत कम करने के साथसाथ कम समय में अच्छी पैदावार देने में खास भूमिका निभाते हैं Agriculture Machinery, लेकिन यह भी जरूरी है कि कृषि यंत्र किसान की जरूरत के अनुसार बनें.
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) उदयपुर के कुलगुरु डा. प्रताप सिंह ने 29 जनवरी, 2026 को कालेज औफ टैक्नोलौजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) स्थित फार्म मशीनरी एवं पावर विभाग के फार्म मशीनरी परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और विभाग में बने विभिन्न नए कृषि यंत्रों का भी जायजा लिया.
इस अवसर पर सीटीएई के वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र परीक्षण उपकरणों का प्रदर्शन किया गया था. निरीक्षण के दौरान कुलगुरु डा. प्रताप सिंह ने किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कहा कि : Agriculture Machinery
-कृषि यंत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए. इन यंत्रों का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाना है.
-कृषि कार्यों को सरल, कम लागत वाला और अधिक लाभकारी बनाने के लिए किसानों की वास्तविक समस्याओं के अनुरूप उपकरण विकसित किए जाने चाहिए.
किसानों से करें संवाद
डा. प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की विशेष टीमों का गठन किया जाए, जो आसपास के गांवों में जा कर किसानों के साथ आमनेसामने संवाद करें और उन की जरूरतों को पहचानें और सर्वेक्षण करें. उस के बाद उन से मिले नतीजों के आधार पर किसानों के लिए कम लागत, उपयोग में सरल एवं प्रभावी कृषि मशीनों का डिजाइन और विकास किया जाए.
किसानों की जरूरत समझें
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया से विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, वहीं किसानों को उन की जरूरतों के अनुसार तकनीकी समाधान प्राप्त होंगे.
आगामी समय में कृषि यंत्र निर्माताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए जाएंगे, ताकि उद्योग/विश्वविद्यालय सहयोग के माध्यम से किसानों के लिए आवश्यकता आधारित कृषि मशीनों का संयुक्त रूप से विकास किया जा सके. Agriculture Machinery
सीटीएई की पहल
सीटीएई के वैज्ञानिकों द्वारा वर्तमान में बैटरीचालित बीज मसाला फसलों और स्वीटकौर्न के लिए बोआई यंत्र, मेहंदी फसल के लिए कटाई यंत्र, बीज मसाला फसलों के लिए थ्रैशर सहित विभिन्न नवीन कृषि यंत्र विकसित किए जा रहे हैं, जिन्हें स्थानीय परिस्थितियों और किसानों की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. इस पहल से किसानों को आधुनिक, किफायती एवं उपयोगी कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे, जिस से खेती को अधिक टिकाऊ और लाभकारी बनाया जा सकेगा.
खेती में कम लागत और गुणवत्तायुक्त उपज लेने के लिए कृषि यंत्र और किसान का आपस में तालमेल बहुत जरूरी है. कृषि यंत्र निर्माताओं को किसानों की जरूरत समझनी होगी और उन के अनुरूप कृषि यंत्रों को विकसित करना होगा. Agriculture Machinery





