बस्ती : मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस की अध्यक्षता में जनपद में ‘नंदबाबा दुग्ध मिशन‘ के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना, नंदबाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के क्रियान्वयन एवं प्रचारप्रसार के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के बारे में पशुपालकों को विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें.

योजना के लाभ पर डाला प्रकाश

बैठक में उपदुग्धशाला विकास अधिकारी कन्हैया यादव द्वारा योजना के उद्देश्य, स्वरूप, प्रोत्साहन, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.

उन्होंने यह भी बताया कि योजना का उद्देश्य जनपद में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नस्ल की गायों को पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के साथसाथ पशुपालकों को गायों की नस्ल सुधार, उन की बेहतर देखभाल, गुणवत्तायुक्त पोषण एवं स्वास्थ्य प्रतिरक्षा के लिए प्रेरित करना एवं जनपद में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कर के पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है.

उन्होंने आगे बताया कि ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत चयनोपरांत प्रगतिशील पशुपालक, जिन्होंने देशी नस्ल की साहीवाल, गिर, थानपारकर गायों का पालन किया है और प्रतिदिन 8 से 12 लिटर तक दूध दे रही हैं, ऐसे पशुपालकों को प्रोत्साहनस्वरूप 10,000 रुपए एवं 12 लिटर से अधिक दूध देने वाली उक्त नस्लों की गायों के पशुपालकों को 15,000 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...