Livestock Farming : भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के मानव संसाधन विकास अनुभाग द्वारा 8 दिवसीय (8 से 15 सितंबर, 2025) 17वां कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक पद्धति से भेड़बकरी एवं खरगोश पालन (Livestock Farming) पर 6 राज्यों (राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश) के 35 लोग (3 महिलाएं और 32 पुरुष) सम्मलित हो रहे हैं.

प्रशिक्षण के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा की गई और उन्होंने अपने संबोधन में वहां उपस्थित ट्रेनी को अधिक से अधिक ज्ञान इस अवसर पर लेने का सुझाव दिया.

साथ में प्रशिक्षण के दौरान छोटे पशुओं के लिए जरूरी प्रबंधन, नस्ल चयन, स्वास्थ्य, पोषण, प्रजनन एवं आवास आदि के बारे मे उपस्थित किसानों को अविकानगर में रहने के दौरान सीखने का आह्वान किया.

साथ में पशुपालन के लिए जरूरी आयाम में भी युवाओं को अधिक से अधिक आने का निवेदन किया, जिस से इस सैक्टर में भी हर स्तर पर इंटरप्रेन्योर का विकास किया जा सके. साथ में निदेशक द्वारा सभी को इस 8 दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक ज्ञान छोटे पशुओ एवं उन से विकसित उत्पादों पर लेने का भी सुझाव दिया.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय डा. सुरेश चंद शर्मा एवं डा. लीलाराम गुर्जर द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी एचआरडी डा. सत्यवीर सिंह डागी द्वारा किया गया.

इस अवसर पर डा. रणधीर सिंह भट्ट एवं डा. जी. गणेश सोनावणे विभाग अध्यक्ष द्वारा भी प्रशिक्षण के भागीदारियों को अपने सुझाव दिए. प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन का काम गौतम चोपड़ा एवं कमलेश द्वारा किया गया. अविकानगर के मीडिया प्रभारी डा. अमर सिंह मीना द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...