इंजीनियरिंग  : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में महान इंजीनियर सीएम विश्वेश्वरैया की जयंती पर ‘एग्रीनीर कुटुंबकम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय द्वारा अभियंता दिवस पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ड्रोन फसलों की निगरानी रखने के साथसाथ खाद व कीटनाशकों का छिडक़ाव, भुमि सर्वेक्षण एवं मैपिंग, सिंचाई प्रबंधन, उपज अनुमान, समय और श्रम की बचत और आपदा प्रबंधन के कामों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि किसान अपने कृषि कार्यों को और बेहतर ढंग से कर सकें. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न को सुरक्षित रखने, आधुनिक और टिकाऊ कृषि प्रणालियों के डिजाइन, विकास और क्रियान्वयन में इंजीनियरिंग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. कृषि इंजीनियरिंग द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संसाधन प्रबंधन, कम पानी और ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दे कर किसानों को नवीनतम तकनीक से लैस किया जा रहा है, जिस से फसल की पैदावार में बढोतरी होने के साथसाथ खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है.

कुलपति ने कहा कि आधुनिक युग में कृषि मशीनीकरण, मिट्टी और जल संरक्षण, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन व ऊर्जा प्रबंधन के साथ कृषि उत्पादन को बढ़ाने में कृषि इंजीनियर अहम भूमिका निभा रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से अलंकृत एम. विश्वेश्वरैया के बारे में बताते हुए कहा कि वे एक महान वैज्ञानिक, प्रशासक, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता थे. ‘अभियंता दिवस’ के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा नवीनतम तकनीक पर आधारित मौडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई.

इंजीनियरिंग 

कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एसके पाहुजा ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है उन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हरियाणवी डांस, वैस्टर्न डांस, स्किट, हिंदी सिंगिंग, रागिनी, भांगड़ा और ट्रैक्टर डांस शामिल रहा. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थी भी शामिल हुए. कार्यक्रम में मंच संचालन अभिषेक व भूमिका राज ने किया.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...