Straw Reaper : कंबाइन हार्वेस्टर से फसल कटने के बाद खेत में लगभग 8 से 12 इंच लंबे फसल अवशेष यानी पराली खड़ी रह जाती है, इसलिए कंबाइन हार्वेस्टर द्वारा छोड़े गए डंठल की कटाई स्ट्रा रीपर (Straw Reaper) से कर के उस का भूसा बनाया जा सकता है. स्ट्रा रीपर (Straw Reaper) ट्रैक्टर से चलने वाला कृषि यंत्र है, जो पराली को काट कर भूसे में बदल देता है. इस से उन्हें जलाने की जरूरत नहीं रह जाती है. भूसे का इस्तेमाल किसान पशुओं को खिलाने के लिए और अतिरिक्त आय के साधन के रूप में भी कर सकता है. गेहूं का भूसा तो पशुओं के चारे के रूप में भी काम आता है.
स्ट्रा रीपर (Straw Reaper) ट्रैक्टर के पीटीओ से चलने वाला यंत्र है. इस के द्वारा काटे गए फसल अवशेष भूसे के रूप में यंत्र के पीछे लगी हुई बंद ट्राली में इकट्ठे हो जाते हैं.
यंत्र द्वारा 1 घंटे में लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कटाई की जा सकती है, जिस से फसल के अनुसार 7 से 10 क्विंटल तक भूसा प्राप्त होता है. इस के अलावा नरवाई समाधान के लिए अन्य कृषि यंत्रों का भी इस्तेमाल किया जाता है.