Machines : ऐसे कई कृषि यंत्र (Machines) हैं जो खेत को तैयार करे बिना सीधी बोआई का काम करते हैं. इससे समय और लागत दोनों की बचत होती है.
सुपर सीडर यंत्र : सुपर सीडर यंत्र खेत को बिना जोते फसल की सीधी बोआई कर सकता है. इस यंत्र के इस्तेमाल से किसान का खेत तैयार करने में लगने वाला पैसा भी बचता है और समय भी कम लगता है. पिछली फसल कटाई के बाद खेत में अकसर नमी होती है और इसी नमी के रहते खेत में सुपर सीडर यंत्र से सीधी बोआई की जा सकती है.
हैपी सीडर यंत्र : इस यंत्र से भी सीधे बोनी की जा सकती है खासकर धान कटने के बाद उस मे गेहूं की सीधी बोआई कर दी जाती है.
जीरो टिलेज सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल : यह यंत्र भी पहले बताए गए यंत्रों से मिलताजुलता यंत्र है. इस यंत्र से भी नरवाई की अवस्था में भी बोआई हो सकती है.
जिन फसलों की कटाई रीपर या रीपर कम बाइंडर से की जाती है, उस में फसल की कटाई पौधे की जड़ से ही की जाती है, इसलिए ऐसे खेतों में भी उपरोक्त कृषि यंत्र द्वारा सीधी बोआई की जा सकती है.
कृषि यंत्रों पर मिलती है सब्सिडी : सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी भी मिलती है, जो अलगअलग राज्यों में अलगअलग हो सकती है. वैसे सामान्यतः इन कृषि यंत्रों पर अनुजाति/जनजाति, लघु सीमांत और महिला किसानों को कुल कीमत का 50 फीसदी और दूसरे किसानों को कुल कीमत का 40 फीसदी तक सब्सिडी देने का प्रावधान है.