Field Marshal Super Seeder : सितंबर, 2025 के अंतिम सप्ताह में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कृषि मेले का आयोजन हुआ था, जहां दर्जनों कृषि यंत्र निर्माता अपने प्रोडक्ट्स को ले कर आए हुए थे. उन्हीं कृषि यंत्र निर्माताओं में सब से ज्यादा भीड़ फील्ड मार्शल कृषि यंत्र कंपनी के यहां लगी थी. कारण था फील्ड मार्शल का सुपर सीडर (Field Marshal Super Seeder) कृषि यंत्र. इस सुपर सीडर का डैमो जेपी जाखड़ खुद कर रहे थे और अपने इस यंत्र की अनेक खासीयतों का भी बखान कर रहे थे.
बातचीत में उन्होंने ‘फार्म एन फूड’ के प्रतिनिधि को बताया कि यह एक ऐसी बहुउपयोगी और किफायती मशीन है, जो किसानों का समय और श्रम दोनों की बचत करती है, क्योंकि इस एक ही मशीन से न सिर्फ हर तरह के बीजों की बोआई की जा सकती है, बल्कि इस में लगे 4 तरह के यंत्रों का खेती में अलगअलग इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
उन्होंने आगे बताया कि फील्ड मार्शल सुपर सीडर (Field Marshal Super Seeder) मशीन से हर तरह के बीजों की बोआई कर सकते हैं. मेले में उन्होंने बोआई करने वाले अनेक बीजों को बोतल में भर कर मशीन के ऊपर रख कर प्रदर्शन भी किया था.
जेपी जाखड़ ने बताया कि इस सुपर सीडर यंत्र से हमारे देश में होने वाली हर तरह की फसल के बीजों की बोआई हो सकती है, चाहे वह रबी की फसल हो या खरीफ की फसल हो. गेहूं, मक्का, बाजरा, धान, मूंग, उड़द, चना, मटर आदि के अलावा सब्जियों के बीजों की बोआई भी की जा सकती है. इस के अलावा मसाला फसल जीरा, धनिया आदि की भी बोआई की जाती है. इस फील्ड मार्शल सुपर सीडर (Field Marshal Super Seeder) 813 से छोटे से ले कर बड़े दाने वाली फसल की बोआई सफलतापूर्वक की जाती है.
4 इन 1 है यह सुपर सीडर : इस सुपर सीडर की खासीयत है कि इस में लगी अन्य मशीनों को जब चाहे अलग किया जा सकता है. जब बोआई का का काम खत्म हो जाए, तो सीडर मशीन को अलग किया जा सकता है. इसी तरह रोटावेटर, हैरो और डिस्क ड्रिल को अलग कर के अपनी सुविधानुसार उन से काम लिया जा सकता है. ये सभी यंत्र ट्रैक्टर चालित हैं.
बिजाई की प्रक्रिया : इस मशीन में बोआई के लिए फसल के बीजों के अनुसार प्लेट लगी हुई हैं, जिस में बने छिद्रों से बीज उचित गहराई और तय दूरी पर खेत में गिरता है. इस के अलावा मशीन में खादबीज के लिए टैंक भी लगे हैं. इस फील्ड मार्शल 813 यंत्र को इस्तेमाल करने के लिए 50 से 55 हौर्स पावर वाले ट्रैक्टर की जरूरत होगी.
इस यंत्र से बोआई करने पर अगर बीज खराब नहीं है, तो सौ फीसदी तक बीज का अंकुरण होता है, जिस से किसानों को अपनी फसल से बेहतर पैदावार मिलती है.
यंत्र की खासीयतें : इस यंत्र से बीजों की समान गहराई और तय दूरी पर बोआई की जाती है. बोआई के लिए यह एक आधुनिक मशीन है, जो जीरो टिलेज तकनीक (बिना जुताई) विधि से बोआई करती है. यह मशीन फसल अवशेषों (पराली) को बिना हटाए, बिना खेत तैयार करे अगली फसल की बोआई करती है.
इस यंत्र में लगा रोटर खेत के फसल अवशेषों को काट कर बारीक कर देता है और उन्हें मिट्टी में मिला देता है, जिस से वे खाद बन जाते हैं. इस कृषि यंत्र पर भारत सरकार से सब्सिडी भी मिलती है.
इस सुपर सीडर यंत्र के अलावा यह कंपनी अन्य कृषि यंत्र भी बनाती है, जिन में जीरो ड्रिल, स्ट्रा रीपर, स्प्रे पंप, पावर वीडर, रोटावेटर, हैरो, लेजर लैंड लैवलर और बीटी कौटन आदि शामिल हैं.
अगर कोई किसान इन यंत्रों को खरीदना चाहता है या कुछ अन्य जानकारी चाहता है, तो आप मोबाइल नंबर 9896782070 / 8059582070 पर बात कर सकते हैं.