Power Weeder : फसल से अच्छी उपज लेने के लिए समय पर निराईगुड़ाई करना बहुत जरूरी है वरना अच्छे खादबीज देने का कोई फायदा नहीं, क्योंकि अगर समय पर खेत की निराईगुड़ाई नहीं की गई तो खरपतवार खेत में बोई गई फसल पर हावी हो कर फसल की पैदावार पर बुरा असर डालते हैं.
निराईगुड़ाई के लिए समय पर मजदूरों का मिलना भी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में कृषि यंत्र ही बड़े काम आते हैं, जो कम समय में अच्छा काम कर किसान की फसल से अच्छी उपज दिलवाने का काम करते हैं.
ग्रेशिया पावर वीडर: निराईगुड़ाई करने वाला यह कृषि यंत्र गन्ना, सब्जी, केला बागबानी और पहाड़ी इलाकों के लिए खास है. बीसीएस कंपनी द्वारा बनाए गए इस यंत्र के लगभग दर्जनभर मौडल उपलब्ध हैं, जिन में से कुछ मौडल पैट्रोल से और कुछ मौडल डीजल से चलते हैं और सामान्य तौर पर सभी मौडलों में 3 गियर दिए गए हैं, जिस में 2 गियर आगे की तरफ चलने के लिए और 1 गियर पीछे की तरफ चलने के लिए होता है. सभी में 1 सिलैंडर है और ईंधन टैंक की क्षमता 3.5 से 5 लिटर तक है. ईंधन की खपत 1 लिटर प्रति घंटा तक है.
इन यंत्रों में लगे रोटावेटरों को फसल के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. अलगअलग मौडलों के वजन की बात करें तो 60 किलोग्राम से ले कर 140 किलोग्राम तक के ये पावर वीडर (Power Weeder) यंत्र हैं.
यंत्र की खासीयत : इस पावर वीडर (Power Weeder) के सभी मौडलों में कृषि के अनेक तरह के छोटे कृषि यंत्रों को जोड़ कर भी काम लिया जा सकता है. इन अटैचमैंट मशीनों में रीजर, केज व्हील, हल, दोहरा हल और पानी उठाने वाला पंप शामिल हैं. इन सभी यंत्रों को अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार जोड़ कर इस यंत्र से खेती के दूसरे काम भी किए जा सकते हैं.