Machine : आज खेती का काम कृषि यंत्रों पर निर्भर है. यहां हम केवल बोआई की बात कर रहे हैं, क्योंकि अगर खेत में बीज की बोआई ठीक प्रकार से होगी, तो फसल भी अच्छी मिलेगी.
इस के लिए आज बाजार में अनेक तरह के बोआई करने वाले कृषि यंत्र (Machine) उपलब्ध हैं. लेकिन उन की कीमत चुकाना और उन्हें इस्तेमाल करना हर किसान के बस में नहीं है, क्योंकि ऐसे कृषि यंत्र (Machine) ज्यादातर शक्ति चालित/ ट्रैक्टर चालित होते हैं. उन की कीमत भी ज्यादा होती है.
ऐसे में छोटे और सीमांत किसानों के लिए यहां हम ऐसे कृषि यंत्र (Machine) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सस्ता भी है और उस का रखरखाव भी आसान है और न ही उसे चलाने के लिए किसी खास तकनीक की जरूरत होती है. इस एक ही मशीन से अनेक फसलों के बीजों की बोआई की जा सकती है.
जी हां, यह बोआई मशीन बहुत ही सस्ते दामों पर किसानों को उपलब्ध है.
हाल ही में पंतनगर कृषि मेले में इस सीडर यंत्र (Machine) को देखा गया, जहां इस सीडर यंत्र के निर्माता हाजी जुबैर ने बताया कि हमारी इस मक्का बोआई मशीन से मक्का के अलावा मूंग, चना, सोयाबीन, अरहर, मूंगफली जैसी अनेक फसलों की बोआई बड़ी ही आसानी से की जाती है. यह एक मल्टीक्रॉप सीडर यंत्र है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए न बिजली की जरूरत न ही किसी अन्य स्रोत की जरूरत है. इस सीडर यंत्र से बोआई करने के लिए केवल एक ही व्यक्ति की जरूरत होती है, जो मैनुअल तरीके से मशीन का संचालन करता है.
इस सीडर यंत्र (Machine) में बीज के लिए लगे बौक्स में एक बार में साढ़े 4 किलो तक बीज भरा जा सकता है और एक दिन में 15 से 20 बीघा तक खेत की बोआई की जा सकती है.
अगर हम इस मल्टीक्रॉप सीडर की कीमत की बात करें तो इस मशीन की कीमत मात्र 10,500 रुपए है, लेकिन इस समय यह मशीन खास औफर के तहत मात्र 8,500 रुपए में मिल रही है.
यह सीडर यंत्र संभल, उत्तर प्रदेश में हाजी जुबैर द्वारा बनाया जा रहा है और घर बैठे भी आप इस यंत्र को मंगवा सकते हैं. अगर आप संभल, उत्तर प्रदेश के 50 किलोमीटर के दायरे में रहते हैं तो आप को मशीन भेजने का अलग से कुछ खर्चा नहीं देना है और केवल 1000 रुपए से मशीन बुक कराई जा सकती है और जब आप को घर पर मशीन की डिलीवरी मिलती है बकाया रकम उसी समय देनी है.
अगर आप 50 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर देश के किसी भी राज्य शहर में रहते हैं और मशीन अपने यहां मंगवाना चाहते हैं तो इस के लिए आपको 1,000 रुपए उस का अतिरिक्त कुरियर का खर्चा देना होगा.
हाजी जुबैर का कहना है एक साल तक मशीन की हम गारंटी देते हैं. वैसे तो इस यंत्र में कोई खराबी आती नहीं है, फिर भी इस यंत्र में किसी तरह की खराबी आ जाए तो हम उसे तुरंत ठीक कर के देते हैं.
हाजी जुबैर ने बताया कि एक बार की बोआई में ही आप मशीन की कीमत वसूल कर लेते है बाकी तो फिर मुनाफा ही मुनाफा है.