Mizoram’s Flower: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों पूर्वोत्तर दौरे के पहले दिन मिजोरम, इंफाल के थेनजोल स्थित बागबानी महाविद्यालय के दो नए भवनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. बागवानी महाविद्यालय, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का ही हिस्सा है, जिस के प्रशासनिक सह अकादमिक और भवन का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मिजोरम अद्भुत प्रदेश है. पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाना हमारा संकल्प है. विकसित भारत के लिए विकसित मिजोरम और विकसित मिजोरम के लिए, विकसित खेती और समृद्ध किसान जरूरी है.
उन्होंने कहा कि चाहे मिजोरम की फसलें हो, चाहे फल, पैशन फ्रूट्स, अदरक, हल्दी, गोभी, बैंगन, टमाटर इत्यादि सब का बहुत महत्व है. यहां के फूल की सुगंध सारी दुनिया को आकर्षित करती है. अब हमारा लक्ष्य है कि इन फसलों को केवल मिजोरम तक ही सीमित नहीं रहने देना है बल्कि, इन की मार्किटिंग, ब्राडिंग कर के देश और दुनिया में भेजना है. इस में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. हमें किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.
केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने सभी से मिजोरम राज्य को विकसित बनाने में सहयोग करने का आह्वान भी किया.
इस अवसर पर मिजोरम के राज्यपाल जनरल डा. वीके सिंह, मुख्यमंत्री पु. लालदुहोमा और विश्वविद्यालय कुलपति डा. अनुपम मिश्रा भी उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम में किसानों और केवीके की भागीदारी के साथ नवीनतम बागबानी विकास को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. जिस में 1,500 से अधिक किसानों ने भाग लिया.