बस्ती : कृषि विज्ञान केंद्र, बंजरिया, बस्ती के पौध सुरक्षा विशेषज्ञ डा. प्रेम शंकर द्वारा 23 सितंबर, 2023 को किसान के प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान धान में आभासी कंड यानी फाल्स स्मट या हल्दिया या फिर अंगिया रोग लगा पाया गया.

जनपद के किसान भाइयों को सलाह दी जा रही है कि जिन किसान भाइयों के धान फूटने या फटने की स्थिति में हैं, उन किसान भाइयों को इस रोग से बचने के लिए विभिन्न उपाय अपनाने की सलाह जा रही है. सर्वप्रथम अपने खेत की निगरानी करते रहना चाहिए. इस रोग को पहचानने के विभिन्न लक्षण दिखाई पड़ते हैं. धान का दाने पीले फलदार पिंडों के समूह में परिवर्तित हो जाते हैं. फूलों के हिस्सों को घेरने वाले मखमली बीजाणुओं में वृद्धि होती है.

स्मट बाल पहले छोटी दिखाई देती है और फिर धीरेधीरे एक सैंटीमीटर के आकार तक बढ़ती है. जैसेजैसे कटक की वृद्धि होती है, स्मट बाल फट जाती है और नारंगी, फिर बाद में पीलेहरे या हरेकाले रंग में बदल जाती है.

संक्रमण आमतौर पर प्रजनन और पकने के चरण के दौरान होता है, जिस से पुष्प गुच्छ में कुछ दाने संक्रमित हो जाते हैं, बाकी स्वस्थ रहते हैं.

ऐसी स्थिति में कुछ वजह ऐसी हैं, जो रोग के विकास को बढ़ावा देती है, जैसे अचानक बदली होना या वर्षा का होना.

- उच्च आर्द्रता एवं तापमान का उतारचढ़ाव की उपस्थिति.

- अधिक नाइट्रोजन का प्रयोग पौधों से पौधों तक बीजाणु के प्रसार के लिए हवा की उपस्थिति.

Dhanऐसे में किसान को अपनी धान की फसल को रोग से बचाने के लिए विभिन्न उपाय अपनाना चाहिए :

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...