आने वाले समय में देश के अनेक क्षेत्रों में कृषि मेलों का आयोजन होने जा रहा है, Agriculture Fair जहां मिलेंगी आपको एक ही मंच पर खेती किसानी से जुड़ी तमाम काम की जानकारियां.
अगर आप भी इन कृषि मेलों में जाना चाहते हैं तो यहां जानिए कि किस प्रदेश में कब और कहां लग रहा है कृषि मेला.
इन मेलों में आपको मिलते हैं :
नई मशीनरी और उनके बारे में जानकारी
उन्नत बीज और फसल किस्मों की जानकारी
उर्वरक, कीटनाशक और जैविक उत्पाद की जानकारी
.कृषि क्षेत्र से जुड़ी अनेक सरकारी योजनाएं और सब्सिडी की जानकारी.
इसके अलावा कृषि विशेषज्ञों द्वारा होता है अनेक कृषि समस्याओं का समाधान और अनेक प्रगतिशील किसानों को मिलता है सम्मान.
आइए जानते हैं जल्दी ही लगने वाले कुछ कृषि मेलों के बारे में.
बिहार में कृषि मेला Agriculture Fair
राष्ट्रीय किसान मेला 2026, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर
यहां पर कृषि मेले का आयोजन 7 से 9 फरवरी, 2026 तक किया जाएगा और मेले का मुख्य विषय ‘दलहन–तिलहन उत्पादन में वृद्धि द्वारा पोषण एवं खाद्य सुरक्षा’ होगा.
स्टॉल बुकिंग शुरू :
उद्योग, स्वयंसहायता समूह, स्टार्टअप, किसान उत्पादक संगठन (FPO) एवं इच्छुक प्रतिभागी जो भी मेले में अपने उत्पाद लगाना चाहता है वह स्टॉल बुकिंग करा सकता हैशीघ्र बुकिंग कर अपना स्थान सुनिश्चित करें. सीमित संख्या में स्टॉल उपलब्ध
स्टॉल बुक करने के लिए संपर्क करें :
- 0641-2452611
- प्रसार शिक्षा निदेशालय
- बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर
झांसी में 14 से 16 फरवरी, 2026 तक एक भव्य किसान मेला की मुख्य बातें :
-मेला आयोजक : रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी.
-कब से कब तक लगेगा मेला : 14 से 16 फरवरी, 2026 तक.
Agriculture Fair
-स्थान : विश्वविद्यालय परिसर, झांसी.
इन विषयों पर होगा फोकस :
# जलवायु समावेशी कृषि
# दलहन-तिलहन
# श्रीअन्न
# पशुपालन
मेले में क्या खास होगा :Agriculture FairAgriculture Fair
-तकनीकी सत्र : इस सत्र में आधुनिक कृषि, कीट नियंत्रण, मिट्टी प्रबंधन और बीज प्रबंधन पर जानकारी मिलेगी.
-प्रदर्शनी : कृषि यंत्रों, संरक्षित खेती, और एकीकृत कृषि प्रणालियों का सजीव प्रदर्शन.
-विशेष आकर्षण : श्रीअन्न, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, मत्स्यपालन और कृषि निर्यात पर होगी चर्चा.
-किस-किस की होगी भागीदारी :
किसान, कृषि वैज्ञानिक, उद्यमी, FPO, और स्वयंसहायता समूह.
बांदा में कृषि मेला :
उत्तर क्षेत्रीय किसान मेला 2026, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा (उ. प्र.)
12 से 14 फरवरी, 2026 तक विश्वविद्यालय परिसर, बांदा में लगेगा कृषि मेला
इस मेले की विषयवस्तु ‘कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में आर्थिक सशक्तीकरण एवं समृद्धि के लिए नवाचार’ रखी गई है.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नई दिल्ली में
पूसा कृषि विज्ञान मेला
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा, नई दिल्ली में 25-27 फरवरी, 2026 तक कृषि मेले का आयोजन किया जायेगा, जहां देश भर के हजारों किसान पहुंचते हैं.
क्या होगा मेले का मुख्य आकर्षण :
# कृषि नवाचार
# तकनीक
#जलवायु-अनुकूल किस्में
# डिजिटल उपकरण
# सतत कृषि समाधानों पर जोर
समस्तीपुर बिहार में कृषि मेला :
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (DRPCAU), पूसा, समस्तीपुर में 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन 15 से 17 फरवरी (संभावित) तक किया जाएगा और मेले का मुख्य विषय होगा :
# ‘जलवायु अनुकूल कृषि से विकसित भारत की ओर’
इसके अलावा अन्य आकर्षण होंगे :# नवीनतम कृषि तकनीकें
# उन्नत बीज
# आधुनिक कृषि यंत्र
# कृषि नवाचार
पंतनगर किसान मेला 2026 : समृद्ध खेती की ओर एक और कदम
पंतनगर, उत्तराखंड में 13 से 16 मार्च 2026 तक विश्वविद्यालय परिसर में मेला आयोजित किया जाएगा.
इस वर्ष की होगी यह थीम :
# ‘सशक्त महिला, समृद्ध खेती’
— जो कृषि में महिलाओं की भूमिका और उनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित करेगी.
जिनमें शामिल हैं :
# विभिन्न कार्यक्रमों हेतु समितियों का गठन
# किसान गोष्ठियों में वैज्ञानिकों के व्याख्यान
# शोध केंद्रों का किसान भ्रमण
# प्रगतिशील कृषकों का सम्मान
# स्टाल धारकों को पुरस्कार वितरण
# मेले हेतु प्रस्तावित बजट
किसान मेले में आपको आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं, नवीन कृषि यंत्रों, उन्नत बीजों और वैज्ञानिक खेती के अलावा पशुपालन आदि की ढेरों जानकारी मिलती हैं. ये मेले किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने, उनकी आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए लगाए जाते हैं.





