बीकानेर : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीकानेर में क्षेत्रीय मूंगफली अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया.

इस मौके पर बीकानेर के सांसद और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुन राम मेघवाल ने भारत की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पेश कर के एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.

उन्होंने आगे कहा कि आप के इस सपूत ने देश की आधी आबादी को उन के हक दिलाने के लिए इतिहास रच दिया है. ऐसा इतिहास, जिस का लोगों को वर्षों से इंतजार था. जो काम और कई लोग नहीं कर पाए, वह काम मेघवाल ने कर के दिखाया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीकानेरी नमकीन, भुजिया और रसगुल्ले की तारीफ करते हुए मूंगफली ब्रांडिंग की बात कही. उन्होंने कहा कि बीकानेर की मूंगफली की ब्रांडिंग की जाएगी और यह काम मैं अर्जुन राम मेघवाल को सौंपता हूं.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि मूंगफली की ब्रांडिंग का काम यहां से शुरू होना चाहिए और इस क्षेत्र में व्यापार की बहुत सी संभावनाएं हैं.

अपने संबोधन में आगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मूंगफली को बादाम और काजू से ज्यादा पसंद किया जाता है और इस में बहुत से पोषक तत्व होते हैं.

Farmingउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सांसद कैलाश चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि जब कैलाश चौधरी कृषि राज्य मंत्री थे, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में मोटे अनाज अर्थात बाजरा के महत्व को दुनिया के सामने बताते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित कराया और यह वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...