हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 24 सितंबर को एनएसएस राज्य स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिस में बतौर मुख्य अतिथि उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईएएस, आनंद मोहन शरण रहेंगे, जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक मीनाक्षी राज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगी. इस समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज करेंगे.

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डा. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि 24 सितंबर को होने वाले एनएसएस राज्य स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह में वर्ष 2020-21 व 2021-22 में एनएसएस की गतिविधियों में भाग ले कर बेहतरीन काम करने वाले कुल 28 एनएसएस कोआर्डिनेटर/एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सहित एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2020-21 में 5 एनएसएस कोआर्डिनेटर/एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन में भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. सुरेश मलिक, फतेहाबाद के स्कूल में कार्यरत जिला एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. रोहताश कुमार, हिसार के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, कैथल के चंदाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सुनील कुमार व दूबलधन के राजकीय महाविद्यालय के डा. कर्मबीर गुलिया शामिल हैं.

इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में 4 एनएसएस कोआर्डिनेटर/एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों में सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. आरती गौड़, हिसार के राजकीय महिला महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीण रानी, अंबाला छावनी के सनातन धर्म महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जीनत मदान व टोहाना के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नेहा गर्ग को सम्मानित किया जाएगा. इस के अलावा 19 एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मान दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...