देश-भर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप शुरू हो चुका है (Weather Update) हालांकि पिछले सप्ताह मौसम के रुख में कुछ नरमी आई थी, लेकिन इन दिनों ठंड पूरे शबाब पर है.
आइए जानते हैं मौसम के मिजाज के बारे में :
मौसम विभाग के अनुसार ने आज से 28 जनवरी के बीच बिहार, उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के हालात बन रहे हैं. उत्तराखंड में भी 27 दिसंबर को शीत दिवस बनने के आसार हैं.
दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. सुबह और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरे के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है ठंड
उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों के दौरान प्रदेश में कोहरा छाने की उम्मीद भी जताई है.
बिहार में पछुआ हवा का असर
बिहार में सर्द पछुवा हवा चलने के कारण बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ा है और आने वाले दो-तीन दिनों तक शीत लहर का अलर्ट जारी किया है (Weather Update) इसके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, कटिहार, बांका समेत राज्य के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भागों में घना कोहरा बना रहने की उम्मीद है.
आंधी और ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई जगहों पर हल्की, मध्यम बारिश होने की संभावना है और आज कुछ जगहों पर भारी बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है.
उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज से 28 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी, जबकि मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी
आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. ओलावृष्टि भी हो सकती है. उत्तराखंड में आज और 28 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है और तेज हवाएं चल सकती हैं.
मैदानी इलाकों में आंधी, बारिश और ओले
आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज और 28 जनवरी को बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. Weather Update मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आज और 28 जनवरी को हल्की बारिश और बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में 28 जनवरी को गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा रह सकता है.
पूर्वी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भीषण शीतलहर की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में आज शीतलहर, जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज और 28 से 30 जनवरी के बीच ठंड का असर बढ़ सकता है.
आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब में कुछ स्थानों पर ठंडे दिन की स्थिति रहने की संभावना है.





