Sugarcane Planter : आज अगर आप को खेती में सफलता लेनी है तो कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करना जरूरी है. कृषि यंत्र न केवल खेती की लागत कम करते हैं, बल्कि समय की भी बचत करते हैं और उपज में भी बढ़त मिलती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में अनेक कृषि यंत्र निर्माता हैं जो खेती में काम आने वाले अनेक तरह के कृषि यंत्र बनाते हैं. हाल ही में फार्म एन फूड के प्रतिनिधि ने अनेक कृषि यंत्र निर्माताओं से मुलाकात की और उनके बात कर जाना कि खेती में कृषि यंत्रों का कितना योगदान है. इसी संदर्भ में गन्ना बोआई यंत्र के बारे में मोगा इंजीनियरिंग वर्क्स की फैक्टरी में अमनदीप सिंह से बात हुई. उन्होंने अनेक जानकारी अपने कृषि यंत्रों के बारे में दी जो निश्चित ही किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
मोगा शुगरकेन प्लांटर
इस कंपनी से अमनदीप सिंह ने बताया कि वह खेती में काम आने वाले अनेक प्रकार के यंत्र बनाते हैं. जिन में गन्ना बोआई के लिए शुगरकेन प्लांटर, आलू बोआई के लिए पोटेटो प्लांटर. गेहूं, धान, मक्का जैसी फसल गहाई के लिए थ्रैशर और खेत जुताई के लिए रोटावेटर खास हैं. उन्होंने आगे बताया कि हमारी मशीनों की पहुंच देश के अनेक किसानों व राज्यों तक है.
मोगा इंजीनियरिंग वर्क्स मेरठ उत्तर प्रदेश में है और मेरठ और उस के आसपास गन्ना अधिक मात्रा में उगाया जाता है, जिस के कारण भी उन के शुगरकेन प्लांटर की अच्छी डिमांड है.
मोगा शुगरकेन प्लांटर
गन्ना बोआई करने वाले यंत्र के बारे में अमनदीप सिंह ने बताया कि गन्ना बोआई के शुगरकेन प्लांटर के 2 मौडल बनाते हैं. एक मौडल ट्रैंच तकनीक से गन्ना बोआई करता है तो दूसरा मौडल लाइन में गन्ने की बोआई करने वाला रो वाला मौडल है.
मोगा सुगरकेन सिंगल ट्रैंच मौडल:
इस मौडल में एक लाइन में 2 गन्ने एक साथ बोए जाते हैं, जिन्हें लाइनों के बीच 12 इंच, 15 इंच और 18 इंच की दूरी पर लगा सकते हैं. बीच की दूरी को किसान अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ाघटा सकते हैं और इस यंत्र को कम से कम 42 हौर्स पावर के ट्रैक्टर के साथ चलाया जाता है. इस यंत्र की कीमत 1 लाख, 75 हजार रुपए है. इस यंत्र से एक दिन (10 घंटे) में 15 बीघा गन्ना बोआई कर सकते हैं.
डबल ट्रैंच मौडल :
इन का दूसरा मौडल डबल ट्रैंच मौडल है जो सिंगल ट्रैंच मौडल से दोगुना काम करता है. गन्ने की दोगुनी बोआई करता है, इस मशीन को 60 हौर्स पावर के ट्रैक्टर के साथ चलाया जाता है और इस यंत्र की कीमत लगभग 2 लाख, 40 हजार रुपए है.
डबल ट्रैंच मौडल से एक दिन में 25 से 30 बीघा बोआई (10 घंटे में) कर सकते हैं.
एक साथ 6 काम
दोनों ही मौडल एक साथ 6 काम करते हैं.
# खेत में गन्ना डालने के लिए जगह बनाने का काम.
# बोआई के लिए गन्ने की कटिंग करने का काम.
# गन्ना बीज लगाने का काम.
# खाद साथ में ही डालने का काम.
# बोआई के दौरान ही गन्ने पर स्प्रे (बीज उपचार) करने का काम.
# गन्ना बोआई के बाद उसे मिट्टी से ढकने का काम.
इन कृषि यंत्रों में टायर भी लगे हैं, इसलिए इसे एक जगह से दूसरी जगह लाना ले जाना आसान है.
लाइन में बोआई करने वाला शुगरकेन प्लांटर
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ज्यादातर लाइन में ही गन्ने की बोआई की जाती है. उन के लिए यह उम्दा शुगरकेन प्लांटर है. यह प्लांटर 27 से 30 इंच की दूरी पर लाइन में गन्ना बीज की बोआई करता है. 2 लाइन में बोआई करने वाले शुगरकेन प्लांटर को 45 हौर्स पावर के ट्रैक्टर के साथ और 3 लाइन में बोआई करने वाले प्लांटर के लिए 50 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर उपयुक्त है.
2 लाइन वाले प्लांटर की कीमत लगभग 1 लाख, 82 हजार रुपए है वहीं 3 लाइन में बोआई करने वाले प्लांटर की कीमत 1 लाख, 98 हजार रुपए है.
अमनदीप सिंह ने यह भी बताया कि हमारी मशीन में वैसे तो कोई समस्या आती नहीं है, अगर कभी कोई समस्या आती भी है तो हम 500 किलोमीटर तक के दायरे फ्री सर्विस देते हैं.
इन यंत्रों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप कृषि यंत्र निर्माता अमनदीप सिंह के मोबाइल नंबर 8285325047 पर बात कर सकते हैं.