Tilmate Rotavator : खेत तैयार करने में मददगार रोटावेटर एक खास कृषि यंत्र है. टिलमेट रोटावेटर (Tilmate Rotavator) ट्रैक्टर चालित यंत्र है जो छोटे ट्रैक्टर से ले कर बड़े ट्रैक्टर तक के अनुसार बनाया जाता है और जिसे किसान अपनी सुविधानुसार खरीद सकता है.
यहां हम टिलमेट रोटावेटर (Tilmate Rotavator) ब्रांड के बारे में कुछ खास जानकारी के बारे में बता रहे हैं.
यह रोटावेटर खेत की सूखी और गीली, कठोर हर तरह की जमीन में काम करता है और बिजाई के लिए खेत को जल्दी तैयार करता है. खेती में होने वाले खर्च में तकरीबन 35 फीसदी की कमी लाता है और समय में भी 60 फीसदी की कमी करता है.
खेत में पिछली फसल के बचे अवशेषों को, जड़ों को खेत में मिला कर उन से खाद बनाने का काम करता है. यह रोटावेटर गेहूं, धान, गन्ना, केला, कपास, और सब्जियों की खेती में बहुत लाभदायक है.
यंत्र की खासीयतें
कंपनी का कहना है कि इस में अच्छी गुणवत्ता वाले बोरोन स्टील के ब्लेड लगाए गए हैं.
विशेष तकनीक से तैयार हैवी ड्यूटी गियर बौक्स लगा है. गियर ड्राइव होने के कारण यह बहुत सरलता से लंबे समय तक चलता है.
ट्रेलिंग बोर्ड को एडजस्ट करने के लिए आटोमैटिक स्प्रिंग लगे हैं.
बेयरिंग पर लगी सील इसे नमी और कीचड़ से बचाती है.
इस रोटावेटर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 9855851007 या फोन नंबर 91- 161- 2510781, 251007 पर बात कर सकते हैं.