Combine Harvester : ऐस्कौर्ट्स ऐस्कौर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने पंजाब और हरियाणा में कुबोटा ब्रांड के तहत एक नया कंबाइन हार्वेस्टर ‘PRO588i-G’ प्रस्तुत किया है. इसकी खासीयत यह है कि यह हार्वेस्टर (Combine Harvester) फसल की डंठल को जड़ के पास से काटता है, (जैसा कि सामान्य फुल फीड हार्वेस्टर नहीं कर पाते) जिस से पूरी लंबाई का पुआल इकट्ठा होता है, जिसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पुआल किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी का साधन है. इस का इस्तेमाल पशुचारे और बायोमास प्लांट्स में भी किया जाता है.
भारत में कुबोटा की यह नई टैक्नोलौजी किसानों को पराली जलाने की जगह एक फायदेमंद विकल्प देती है. साथ ही, उत्तर भारत में वायु प्रदूषण कम करने में मदद करती है.
यह नया कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) जापान में बनी एक खास थ्रैशिंग टैक्नोलौजी से युक्त है. यह टैक्नोलौजी थ्रैशिंग के दौरान बासमती चावल के नाजुक और लंबे दानों के टूटने की समस्या (जो किसानों को सामान्य हार्वेस्टर्स में अकसर होती है) को काफी हद तक कम करती है. दानों की गुणवत्ता बेहतर होने से उन का मूल्य बढ़ता है और निर्यात की संभावना भी ज्यादा होती है.
‘PRO588i-G’ का वजन सिर्फ 2,700 किलोग्राम है, जबकि पारंपरिक हार्वेस्टर्स (Combine Harvester) का वजन लगभग 9,000 किलोग्राम तक होता है. कम वजन होने से खेत की मिट्टी कम दबती है, जिस से अगली फसल के लिए जुताई का काम आसान हो जाता है और किसानों का जमीन तैयार करने का खर्च भी घटता है. इसके अलावा, इस में क्रॉलर लगा है, जिस से यह गीले खेतों में भी आसानी से काम कर सकता है. साथ ही इस का डिजाइन ऐसा है कि इसे चलाना आसान है और किसान लंबे समय तक आराम से काम कर सकते हैं.
निखिल नंदा, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने बताया, “ऐस्कौर्ट्स कुबोटा में हम भारत के किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने वाली नई टैक्नोलौजी लाने के लिए हमेशा समर्पित हैं. हमारा नया कुबोटा कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) इसी का सुबूत है. जापान में बना यह कई खूबियों से लैस जहां एक तरफ हमारे ‘अन्नदाताओं’ की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगा, वहीं दूसरी तरफ उत्तर भारत में वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने में भी सहायक होगा.”
अकीरा काटो, डिप्टी मैनेजिंग डायरैक्टर, ऐस्कौर्ट्स कुबोटा ने कहा, “नया कुबोटा कंबाइन हार्वेस्टर प्रस्तुत करना हमारे उस विजन का हिस्सा है, जिस में हम ऐसी नई टैक्नोलौजी लाते हैं जो भारतीय कृषि में उन्नत बदलाव कर सकें. यह किसानों की उत्पादकता और आमदनी बढ़ाएगा. इसी के साथसाथ प्रिसीजन फार्मिंग के जरीए स्थायी खेती के लक्ष्यों को भी पूरा करने में मदद करेगा. इस नई मशीन से ऐस्कौर्ट्स कुबोटा कृषि उपकरण उद्योग में अपनी सफलता को और मजबूत करेगा.
राजन चुघ, चीफ औफिसर, एग्री सौल्यूशंस बिजनैस डिवीजन, ऐस्कौर्ट्स कुबोटा ने बताया, “PRO588i-G कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) अपने वर्ग में देश की हार्वेस्टिंग टैक्नोलौजी में काफी उन्नत है. धान की फसल के लिए ऐस्कौर्ट्स कुबोटा पहले से ही विश्वस्तरीय हार्वेस्टर्स और राइस ट्रांसप्लांटर्स के साथ अग्रणी है. इस नए उत्पाद के जुड़ने से हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी.”