Agricultural Fair : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 2 दिन का कृषि आयोजित किया गया. इस कृषि मेले (Agricultural Fair) में पहले दिन तकरीबन 72,000 से अधिक किसानों ने प्रदर्शनी का लाभ लिया.

किसानों ने मेले में उन्नत किस्म के बीजों, कृषि विधियों, सिंचाई यंत्रों, कृषि मशीनरी आदि की जानकारी भी हासिल की और मेले में आगामी रबी फसलों के बीजों के लिए किसानों में भारी उत्साह देखा गया, जहां किसानों ने गेहूं, जौ, सरसों, चना, मेथी, मसूर, बरसीम तथा जई व उन्नत किस्मों के तकरीबन 1 करोड़, 14 लाख रुपए के बीज खरीदे.

मेले में 44,750 रुपए के कृषि साहित्य की बिक्री हुई. सब्जी व बागबानी फसलों के बीजों की 1 लाख, 60 हजार रुपए की बिक्री हुई. किसानों ने मेले (Agricultural Fair) में मिट्टी व पानी जांच सेवा का लाभ उठाते हुए मिट्टी तथा पानी के 246 नमूनों की जांच करवाई. टिश्यू कल्चर तकनीक द्वारा विकसित पौध की बिक्री 22,000 व जैव उर्वरक के टीके की बिक्री 93,000 रुपए की हुई.

Agricultural Fair

किसानों ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई फसलें भी देखीं और उन में प्रयोग की गई प्रौद्योगिकी के साथसाथ जैविक खेती के बारे जानकारी हासिल की.

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित इस मेले (Agricultural Fair) में किसानों का जमावड़ा सुबह से ही शुरू हो गया था और देश के अनेक हिस्सों से किसानों ने भाग लिया.

‘फार्म एन फूड’ के प्रतिनिधि ने वहां पहुंच कर अनेक किसानों से बात की. बस्ती, उत्तर प्रदेश से आए प्रगतिशील किसानों की टीम भी वहां मिली जिन में राममूर्ति मिश्रा, अरविंद सिंह, आज्ञाराम वर्मा आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि में इस मेले में उन्हें बहुत नईनई जानकारियां मिलीं.

मेले (Agricultural Fair) में लगभग 2 दर्जन से अधिक कृषि यंत्र निर्माता अपने अनेक आधुनिक कृषि यंत्रों के साथ पहुंचे हुए थे. इस के अलावा खादबीज, कीटनाशक, फूड प्रोसैसिंग के अलावा पौधशाला वाले भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हकृवि में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन :

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में छात्राओं को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नवनिर्मित कल्पना चावला और देवी अहिल्याबाई होल्कर गर्ल्स होस्टल का उद्घाटन किया. इन होस्टलों में 327 छात्राओं के रहने के लिए आधुनिक स्तर की मूलभूत सुविधाएं सुलभ करवाई गई हैं. महिला छात्रावासों के निर्माण पर 14.56 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है. इन छात्रावासों में डाइनिंग हाल, किचन, स्टोर, रीडिंग रूम, जिम और कौमन हाल आदि का निर्माण किया गया है.

Agricultural Fair

इस के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने दत्तोपंत ठेंगड़ी कृषि उद्यमिता स्थल (मेला ग्राउंड) का भी उद्घाटन किया. ग्रीन ग्रास कारपेट एवं सभी प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित इस मेला ग्राउंड के निर्माण कार्य पर एक करोड़, 10 लाख रुपए की धनराशि खर्च की गई है.

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, नलवा से विधायक रणधीर सिंह पनिहार, हिसार से विधायक सावित्री जिंदल, हांसी से विधायक विनोद भ्याना, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता सहित हिसार के मेयर प्रवीण पोपली, भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ और अशोक सैनी भी उपस्थित रहे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...