Lifetime Achievement Award : आस्था फाउंडेशन, मेरठ और सहयोगी संस्थानों द्वारा ‘सतत कृषि एवं संबद्ध विज्ञान के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल (जीआरआईएएएस-2025)’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 5 अक्तूबर, 2025 को प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर में किया गया. इस दौरान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अजीत कुमार कर्नाटक को लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया.

डा. अजीत कुमार कर्नाटक को पुरस्कार प्रदान करते हुए डा. एसपी सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, सीएसएयूएटी, कलाई, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि यह सम्मान इन्हें कीट विज्ञान शिक्षण, अनुसंधान व प्रसार में शानदार और आजीवन योगदान के लिए दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि डा. अजीत कुमार कर्नाटक ने 40 साल तक कृषि और कीट विज्ञान क्षेत्र में अपनी शानदार सेवाएं दी हैं. इन्हें मधुमक्खीपालन, चावलगेहूं और गन्ना पारिस्थितिकी तंत्र के कीट प्रबंधन और मृदा जैव प्रबंधन में विशेषज्ञता प्राप्त है. इन्होंने तराई क्षेत्र में मधुमक्खी की एपिस मेलिफेरा प्रजाति स्थापित की और इस के पालन के लिए प्रबंधन पद्धतियां विकसित कीं, जिस से शहद मोम और दूसरे शहद उत्पादों के उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि हुई है और परपरागण वाली फसलों की उत्पादकता में वृद्धि हुई है. इन्होंने उत्तराखंड सरकार के कृषि पोर्टल का मधुमक्खीपालन भाग विकसित किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अनिल कुमार सिंह, पूर्व डीडीजीएनआरएम, आईसीएआर और पूर्व कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि एवं डा. बी.के चक्रवर्ती, पूर्व निदेशक मत्स्य विभाग, बंगलादेश, पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर डा. यूएस शर्मा, डा. शहनाज अयूब, निदेशक, बुंदेलखंड नवाचार और इन्क्यूबेशन केंद्र फाउंडेशन, बीआईइटी, झांसी (उप्र), डा. आरएल सोनी, निदेशक प्रसार एवं देश के विभिन्न कृषि वैज्ञनिक और शोधार्थी उपस्थित थे.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...