Self-Propelled Reaper : फसल कटाई की बात आती है तो मन में अनेक विचार आते हैं कि अगर फसल कटाई यंत्र लेंगे तो उस यंत्र को चलाने के लिए ट्रैक्टर भी चाहिए, जबकि हर किसान के पास ट्रैक्टर नहीं होता. ऐसे किसानों के लिए ऐसा रीपर कृषि यंत्र है, जो बिना ट्रैक्टर के और बिना किसी और की मदद लिए अकेले शख्स द्वारा ही चलाया जा सकता है. यह कृषि यंत्र है सैल्फ प्रोपैल्ड रीपर (Self-Propelled Reaper). जैसा नाम वैसा काम. जी हां, इसे चलाने के लिए केवल एक ही शख्स चाहिए, जो मशीन का हैंडल को पकड़ कर मशीन के पीछेपीछे चलता है, इसलिए इस रीपर को सैल्फ प्रोपैल्ड रीपर (Self-Propelled Reaper) वाक बिहाइंड भी कहा जाता है. बीसीएस कंपनी के इस क्रॉप रीपर के 2 मौडल हैं.

इन फसलों की करे कटाई : दोनों ही मौडल किसानों के काम के हैं और इन से धान, गेहूं, सोयाबीन, चना, मटर, ज्वार, तिलहनी और अनेक चारा फसलों की कटाई के साथसाथ लाइनें लगाने का भी काम होता है. इस में 170F का एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक पैट्रोल इंजन लगा है और इस यंत्र का इस्तेमाल करते समय एक घंटे में 800 मिलीलिटर के हिसाब से पैट्रोल की खपत होती है.

इस रीपर में 3 गियर दिए हैं. 2 गियर आगे की तरफ चलने के लिए और 1 गियर पीछे की तरफ चलने के लिए, जिसे हम बैक गियर कहते हैं. सामान्य फसल कटाई की क्षमता 5 एकड़ प्रति घंटा है. अलगअलग फसल के हिसाब से समय घटबढ़ सकता है. यह रीपर यंत्र 120 सैंटीमीटर की चौड़ाई में फसल कटाई करता है.

यंत्र की खासीयतें : इस यंत्र का रखरखाव आसान है और इस पर कोई खर्च नहीं आता है, चलाने में आसान है, कम वजन और पहाड़ी इलाकों के लिए भी उपयोगी है.

यंत्र की अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 8427822331/8427800753 पर फोन करें या इन की वैबसाइट www.bcs-ferrari.in देखें.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...