Kisan Mela : सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ में 14 से 16 अक्तूबर, 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला (Kisan Mela) एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के अंतर्गत अखिल भारतीय पशु प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के तत्त्वावधान में किया गया. यह प्रतियोगिता 14 और 15 अक्तूबर, 2025 को 2 चरणों में पूरी हुई.
इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 119 पशुओं का पंजीकरण हुआ, जिन में 73 पशु राज्य स्तरीय और 46 पशु अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में देशी व संकर नस्लों की गायों, सांड़ों, भैंसों और बछड़ों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
प्रतियोगिता के पहले दिन सौंदर्य और उपयोगिता आधारित 9 श्रेणियों में देशी और संकर नस्लों के सांड़, गाय, बछड़ी, सूखी गाय और दूध देने वाली गायों का मूल्यांकन हुआ, जबकि दूसरे दिन अन्य श्रेणियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
प्रदर्शनी में राजा सांड़ (संजीव कुमार, बागपत), सरपंच गोयला सांड़ (मुजफ्फरनगर), बसंती गाय (बागपत), सुंदरी साहीवाल गाय और वेदिका गाय (हरियाणा) दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं.
विभिन्न वर्गों में चयनित विजेताओं में प्रमुख रहे
-2 बैलों की जोड़ी श्रेणी में दीपक कुमार (भूपसा, उत्तर प्रदेश) प्रथम स्थान पर रहे.
-देशी सांड़ (2-4 दांत) में दीपक कुमार ने ही पहला पुरस्कार प्राप्त किया.
-संकर सांड़ (4 दांत से ऊपर) वर्ग में हरियाणा के करमवीर सिंह प्रथम रहे.
-देशी गाय (2 दांत बछड़ी) में प्रियांशु राठी (साहीवाल नस्ल, मुजफ्फरनगर) प्रथम रहे.
-हरियाणा ड्राई (सूखी गाय) श्रेणी में अंजीत, करमबीर और मंजीत (हरियाणा) को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त हुए.
-देशी गाय (ड्राई) श्रेणी में आलोक मुखिया (मुजफ्फरनगर) ने साहीवाल नस्ल में प्रथम, गिर नस्ल में द्वितीय और हरियाणा नस्ल में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
-दूध देने वाली देशी गाय में सुनील कुमार (हिसार) प्रथम और रिंकू द्वितीय स्थान पर रहे.
-संकर दूध देने वाली गाय में हरिओम (मवाना, मेरठ) प्रथम स्थान पर रहे.
भैंस वर्ग (मुर्रा और अन्य नस्लें)
-ड्राई मुर्रा भैंस श्रेणी में जितेंद्र कुमार (नैडरू, मेरठ) ने प्रथम, कपिल कुमार (औरंगनगर, रारधना, मेरठ) ने द्वितीय और हर्षित (बपर्सा, मेरठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
-नो टीथ मुर्रा भैंस वर्ग में साहिल कश्यप प्रथम और वीरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे.
-नो टीथ भैंस श्रेणी में राहुल देवा (मुर्रा, मुजफ्फरनगर) प्रथम, संगीत कुमार (नीली रवि, मेरठ) द्वितीय और विजय खोक्खर (मुर्रा, बागपत) तृतीय स्थान पर रहे.
-मुर्रा सांड़ (2-4 दांत) वर्ग में नीरज (रोहतक, हरियाणा) प्रथम, यदविंदर सिंह (कर्नाल, हरियाणा) संयुक्त रूप से प्रथम, तथा प्रवीन कुमार (भिवानी) द्वितीय स्थान पर रहे.
-मुर्रा दूध देने वाली भैंस श्रेणी में जितेंद्र (हरियाणा) प्रथम एवं वीरेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे.
-दूध देने वाली मुर्रा भैंस (अन्य नस्लें) वर्ग में प्रतीक (शामली, उत्तर प्रदेश) प्रथम, सत्यकरण (मवाना, मेरठ) द्वितीय और अजय कुमार (शामली) तृतीय स्थान पर रहे.
-मुर्रा सांड़ (4 दांत से ऊपर) वर्ग में करमवीर सिंह (कुरुक्षेत्र) प्रथम, बिजेंद्र (पानीपत) द्वितीय और अरुण (हिसार) तृतीय स्थान पर रहे, जबकि विजय खोक्खर (बागपत) और संजीव कुमार (बागपत) ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.