पुराने समय में हमारे देश की खेती ज्यादातर पशुओं पर निर्भर रही है, लेकिन अब खेती में अनेक बदलाव हो रहे हैं और जो काम कभी मजदूरों द्वारा कराए जाते थे, वे काम अब कृषि यंत्रों द्वारा होने लगे हैं. समय के साथ होने वाले ये बदलाव खेती की राह आसान बना रहे हैं. पहले निराई – गुड़ाई जैसे काम के लिए काफी मजदूर लगाने पड़ते थे, जिसमें काफी समय भी लगता था, लेकिन अब कुछ ही घंटों में इन कामों को निबटाया जाता है.

किसानों तक पहुंच बनाते कृषि यंत्र

आजकल अनेक कृषि यंत्र निर्माता हर छोटे – बड़े किसान की जरूरत को समझते हुए उनके अनुसार ही कृषि यंत्रों का निर्माण करते हैं, जो यंत्र किसानों की पहुंच में भी हों और उनकी कसौटी पर भी खरे उतरें. खेती में निराई – गुड़ाई करने वाले आज अनेक तरह के कृषि यंत्र मौजूद हैं, जिनमें हाथ से चलने वाले यंत्रों के अलावा शक्तिचालित कृषि यंत्र भी हैं. जानिएं कौन-से यंत्र आपके लिए है उपयोगी-

‘पूसा’ पहिए वाला हो वीडर: कम दाम, काम करे तमाम

यह बहुत ही सरल और साधारण कम कीमत वाला निराई – गुड़ाई करने वाला यंत्र है. इस यंत्र में खड़े हो कर निराई – गुड़ाई की जाती है. इस यंत्र को खड़े हो कर आगे की ओर धकेल कर चलाया जाता है. इस में निराई – गुड़ाई के लिए लगे ब्लेड को गहराई के अनुसार ऊपर – नीचे किया जा सकता है और यंत्र को चलाते समय हैंडल को अपने हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता हैं. यह कम खर्चीला यंत्र है. इस का वजन लगभग 8 किलोग्राम है. इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.

Agricultural Machinery

‘पूसा’ चार पहिए वाला वीडर

एकसार खेत से कतार में बोई गई उस फसल से खरपतवार निकालने के लिए यह अच्छा यंत्र है, जिन पौधों की कतारों के बीच की दूरी 40 सैंटीमीटर से अधिक है, क्योंकि इस मशीन का फाल 30 सैंटीमीटर चौड़ा है. इस मशीन को पकड़ कर चलाने वाले हैंडल को भी अपनी सुविधा के हिसाब में एडजस्ट कर सकते हैं.
इस यंत्र का वजन लगभग 11-12 किलोग्राम है. इसे फोल्ड कर के आसानी से उठा कर कहीं भी ले जाया जा सकता है. उपरोक्त दोनों यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली द्वारा बनाए गए हैं. इनके लिए आप इस संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.इसके अलावा अनेक कृषि यंत्र बनाने वाले भी इस यंत्र को बना रहे हैं, इसलिए आप अपने नजदीक से भी इस यंत्र को खरीद सकते हैं. यह यंत्र बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध होगा.

लाइन में बोई गई फसलों के लिए शक्तिचालित पावर टिलर यंत्र

Agricultural Machinery

पावर टिलर निराई – गुड़ाई करने वाला शक्तिचालित टिलर है. यह लाइन में बोई गई फसलों सोयाबीन, चना, अरहर, ज्वार, मक्का, मूंग आदि फसलों में निराई – गुड़ाई के लिए उपयोगी है. इस यंत्र को 8-10 हौर्सपावर के पावर टिलर में जोड़ कर चलाया जाता है.

पावर वीडर निराई – गुड़ाई यंत्र

Agricultural Machinery

पेट्रोल से चलने वाला यह छोटा पावर वीडर निराई – गुड़ाई के लिए अच्छा यंत्र है. इस में 2 स्ट्रोक इंजन लगा होता है. इस से 3 से 4 इंच गहराई तक निराई – गुड़ाई होती है. इस के लिए जमीन में लगभग 25 फीसदी नमी होना जरूरी है.

खेती में निराई – गुड़ाई के लिए कृषि यंत्रों का इस्तेमाल दिनों – दिन बढ़ रहा हैं, इसलिए आप भी इस तरह के कृषि यंत्रों का इस्तेमाल कर खेती की लगने वाली लागत और समय की बचत कर अच्छी उपज ले सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...