किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि मंडी में धान समय पर बिक जाए. इसी समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने व्हाट्सअप बेस्ड एक सर्विस शुरू की है, जो स्मार्ट फोन पर व्हाट्सअप के जरिए किसानों को धान सेंटर का स्लॉट खरीदने की सुविधा देगी. क्या है यह सर्विस और किसान कैसे उठा सकते हैं लाभ, जानने के लिए पढ़े यह खबर-

परेशानी का होगा हल

भारत में फसल उत्पादन करके किसान कृषि उत्पादन क्षेत्र में बहुत योगदान दे रहे हैं. पर उन्हें अपना धान बेचने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उन्हें बहुत नुकसान होता है. बहुत बार तो खरीद सेंटर पर इंतजार करने में उनका समय बर्बाद हो जाता है.

क्या है व्हाट्सऐप बेस्ड सर्विस

धान उगाने वाले किसान खरीद सेंटर पर हुई देरी से बड़े परेशान रहते हैं. पर अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आंध्रप्रदेश के सिविल सप्लाई मंत्री एन. मनोहर ने एक नई WhatsApp-बेस्ड सर्विस शुरू करने की घोषणा की, जिससे किसान तुरंत धान बेचने के स्लॉट बुक कर सकते हैं.

आसान होगा धान बेचना

सरकार ने यह सुविधा खरीद प्रोसेस को आसान बनाने और यह पक्का करने के लिए शुरू की है कि, खरीद सेंटर पर इंतज़ार करने में समय बर्बाद ना हो. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने कहा कि “किसान अब हमारी नई लॉन्च की गई WhatsApp-बेस्ड सर्विस के जरिए तुरंत अपने धान बेचने के स्लॉट बुक कर सकते हैं.”

बिक्री के स्लॉट की बुकिंग का तरीका

बुकिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए किसानों को सिर्फ 7337359375 पर “Hi” मैसेज भेजना होगा. इसके बाद एक AI-इनेबल्ड वॉइस सिस्टम उन्हें अपना आधार नंबर डालने, अपना नाम वेरिफाई करने, खरीद सेंटर चुनने, 3 उपलब्ध तारीखों में से चुनने और पसंदीदा टाइम स्लॉट चुनने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड करेगा.

इतना ही नहीं, किसान धान की वैरायटी भी चुन सकते हैं जिसे वे बेचना चाहते हैं और बोरों की संख्या बता सकते हैं. बुकिंग पूरी होने पर एक कूपन कोड जारी किया जाएगा, जिससे बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.

नहीं होगी धान बेचने में देरी

इस सिस्टम से किसान बिना किसी देरी के अपनी चुनी हुई तारीख और समय पर चुने हुए सेंटर पर जा सकते हैं और इस सिस्टम के हर स्टेप को WhatsApp पर आसान, वन-क्लिक नेविगेशन के लिए डिजाइन किया गया है.

लाखों किसानों को होगा फायदा

इस नई सुविधा का फायदा आंध्र प्रदेश के लाखों किसान उठा सकेंगे. किसानों के पास स्मार्टफोन होता है जिसके जरीए वे धान बिक्री के लिए घर बैठे अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...