दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और दिनों – दिन मौसम करवट ले रहा है. देश के अनेक हिस्सों में कहीं सर्दी तो कहीं बरसात, कहीं कोहरे के आसार बन रहे हैं. जानिए, देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली एनसीआर में कहां-कहां बढ़ेगी ठंड

मौसम का ताजा हालात जानने के लिए देश की राजधानी दिल्ली से शुरुआत करते हैं. इन दिनों दिल्ली एनसीआर में सर्दी बढ़ने लगी है. रात के समय सर्दी बढ़ने लगी है. इस बार ठंड ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हालांकि, इन दिनों यहां शीत लहर चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन ठंड में इजाफा होगा, हल्की धूप रहेगी. सामान्य तौर पर 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता है. लेकिन इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड बढ़ने के आसार हैं, जिसका असर देश की राजधानी के आसपास भी रहेगा.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में दिसंबर के महीने में ठंड तेजी से बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि, दिसंबर के शुरुआत से 5 दिसंबर तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा. अधिकतर जिलों में दिन के समय धूप निकलने के आसार हैं, जिससे आने वाले समय में राहत मिल सकती है. लेकिन सुबह के समय कोहरा पड़ने के आसार हैं.

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

दिसंबर के पहले सप्ताह में उत्तराखंड में भी मौसम शुष्क रहेगा. दिन में धूप रहेगी, लेकिन रात के समय ठंड बढ़ेगी. फिलहाल मौसम के मिजाज में कोई बदलाव की आने की संभावना नहीं है. पारे में और गिरावट आ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर के आसपास पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

राजस्थान में मौसम का मिजाज

राजस्थान में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि, राजस्थान और दिल्ली में आज और कल यानि 1 और 2 दिसंबर को सुबह और रात के समय शीत लहर चलने की संभावना है. आगे के दिनों में भी ठंड बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश में खिली रहेगी धूप 

मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में धूप खिली रहेगी, लेकिन रात में सर्दी बढ़ने का असर साफ दिखेगा.

देश के अन्य राज्यों का क्या रहेगा हाल 

केरल में हर बार की तरह इस बार भी मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज और कल यानि 1 और 2 दिसंबर को केरल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी बेहतरीन बारिश हुई जो अभी भी कई जगह जारी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आज और कल तमिलनाडु के कई जिलों में अच्छी बरसात होगी और तेज हवाएं भी चलने का अंदेशा है.

दिसंबर माह की शुरुआत में तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अंडमान निकोबार में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है और बारिश के दौरान बिजली गरजने के साथ तेज हवा के चलने के भी आसार हैं. इसके अलावा समुद्र किनारे रहने वाले मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है. चक्रवात के चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...