इस साल का आखिरी महीना दिसंबर आ चुका है . पूरे उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. सुबह और शाम की हवाएं बर्फीली होने लगी हैं और कोहरा भी अपनी अकड़ दिखाने लगा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश ने जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है.

उत्तर के मैदान हुए ठंडे

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में शीतलहर शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप ज्यादा है. इधर, दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू में तो ज्यादा ही ठंड महसूस की जा रही है.

चुनाव के बाद बिहार का तापमान घटा

बिहार के सीमावर्ती जिले पूर्णिया, किशनगंज और अररिया वाले ठंड से बेहाल हैं, जबकि मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम समेत कई क्षेत्रों में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे जा रहा है.

पंजाब-हरियाणा में कोहरे का कहर

पंजाब और हरियाणा में कोहरा तेजी से बढ़ रहा है कि सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में ठंड और भी बढ़ सकती है.

दक्षिण भारत में बारिश से हाहाकार

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम के कारण तटीय इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर पानी भर चुका है. चेन्नई और आस-पास के क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करना पड़ा. केरल में भी बादल छाए रहने के साथ हलकी बारिश की संभावना बनी हुई है. दक्षिण ओडिशा और कर्नाटक के आंतरिक भागों में भी नमी भरा मौसम परेशान कर रहा है.

पहाड़ों में बर्फबारी शुरू

हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने ठंड को और सर्द भरा कर दिया है. नैनीताल, मसूरी, शिमला और मनाली में तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पर्यटक ठंड का मजा लेने के लिए इन इलाकों में जा रहे हैं, पर वे मौसम की मार से बचने के लिए जरूरी इंतजाम कर लें.

यह तो दिसंबर महीने की शुरुआत है. अभी तो ठंड अपना और कहर दिखाएगी. किसान तबके को और ज्यादा चौकन्ना और सावधान रहने की जरूरत है. उसे अपनी फसलों को पारे की मार से बचाना है, तो अपने मवेशियों का भी ख्याल रखना है. आप अपना और अपने परिवार का भी.ध्यान भी रखें.

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...