Weather: दिसंबर के महीने का पहला सप्ताह गुजर गया है और देश भर के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. जानते हैं देश के किस राज्य में खिलेगी धूप कहां रहेंगे बादल ?

दिल्ली में क्या होगा

मौसम का हाल जानने के लिए देश की राजधानी दिल्ली से करते हैं शुरुआत. राजधानी में हल्के बादल बने रहने की संभावना है और सुबह के समय हल्की धुंध छाई रह सकती है. दिन के समय ठंडी हवाएं भी चलने के आसार बन रहे हैं. शाम और रात के समय में हवा की रफ्तार हल्की रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.

इन दिनों दिल्ली में वायु गुणवत्ता की खराब श्रेणी में चल रही है. 9, 10 और 11 दिसंबर को भी दिल्ली में दिन के समय हवा की स्पीड 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है. उसके बाद 11 दिसंबर को तापमान में गिरावट आ सकती है. फिर 11 और 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. एनसीआर के इलाकों में भी मौसम (Weather) दिल्ली से मिला-जुला रहेगा.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के संकेत

देश के उत्तर भाग में कई हिस्सों में सर्दी तेजी से बढ़ रही है. कई राज्यों में घना कोहरा और बेहद कम विजिबिलिटी के हालात बन रहे हैं. आसमान में बादल, तेज ठंडी हवाएं और गिरता तापमान आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ाने वाले हैं. अगले कुछ दिनों में बारिश, कोहरे और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ा रही हैं, जिससे रात और सुबह का पारा गिर रहा है. हालांकि दिन में साफ आसमान रहेगा. हल्की धूप की वजह से मौसम (Weather) सुहावना महसूस होगा. लेकिन रात के समय अधिक सर्दी बनी रहेगी.

मध्य भारत भी रहेगा ठंडा

आज और कल छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. शीतलहर के दिनों की संख्या भी अधिक रहने की संभावना है. इसी बीच, स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दो महीनों में मध्य भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है.

बिहार में मौसम का हाल

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, आने वाले दो दिनों में राज्य के मौसम (Weather) में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. पटना समेत कई जिलों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. पटना का पारा गिरकर 13 डिग्री से नीचे चला गया. वहीं सबसे ज्यादा ठंडा भागलपुर का सबौर इलाका रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री तक चला गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिशा से लगातार आ रही शुष्क और ठंडी हवाएं तापमान को नीचे ले जा रही हैं. हवा की गति सामान्य से अधिक रहने के कारण ठंड और अधिक महसूस की जा रही है.

सुबह और रात के समय कई जिलों में हल्के से मध्यम स्तर तक कोहरा छाने की संभावना है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, बांका, पटना, गया, सासाराम और कैमूर जिलों में कोहरा रहने का अनुमान है. प्रदेश में फिलहाल मौसम (Weather) शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवाएं चलने की उम्मीद है जो लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलकर ठिठुरन बढ़ा सकती हैं.

राजस्थान में पारा पहुंचाएगा फसलों को नुकसान

उत्तर की तरफ से आने वाली बर्फीली हवाएं राजस्थान में ठंड बढ़ाने वाली हैं. शेखावाटी और आसपास के इलाकों में बीती रात तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया, जिसके कारण खेतों में ओस जमने लगी और पाले से फसलों को नुकसान पहुंचने लगा है. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड बनी रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों के दौरान कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन पूरे प्रदेश में लगभग एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं.

हरियाणा में रहेगा उतार चढ़ाव

हरियाणा में मौसम (Weather) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कई जगहों पर हल्की बदली छाई रहेंगी. 9 दिसंबर से ठंड और बढ़ सकती है. ठंड के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 9 व 10 दिसंबर को बर्फीली हवाएं चलेंगी. हरियाणा के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और नारनौल शामिल हैं.

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम

देश के पहाड़ी इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 8 से 10 दिसंबर के बीच घना कोहरे की स्थिति बनने के आसार हैं.

अन्य राज्यों के हाल

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में आगामी दिनों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके साथ आंधी और बिजली कड़कने की भी संभावना है.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 8 से 10 दिसंबर के बीच कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी और तेज हवाएं 30–40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं.

ओडिशा के कुछ इलाकों में ठंड का यही प्रभाव जारी रहने की संभावना है. 8 से लेकर 12 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के चुनिंदा क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...