Top Career Options : कृषि एक ऐसा विशाल क्षेत्र है जिसमें रोजगार के ढेरों अवसर हैं. अगर आप का रुझान खेती-किसानी में है और आपने कृषि में ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है तो आपके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के अनेक रास्ते खुले हैं. चुनिए, अपना मनपसंद रोजगार-
कृषि विज्ञान
देश का एक बड़ा तबका किसी न किसी रूप में कृषि क्षेत्र से जुड़ा है. कृषि विज्ञान अध्ययन का वह क्षेत्र है, जो कृषि उत्पादन से जुड़ा है. इसमें विभिन्न कृषि उत्पादों या फसलों, बागबानी, कृषि प्रबंधन, पोल्ट्री फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग, मधुमक्खीपालन, कृषि जैव प्रौद्योगिकी आदि से जुड़े अनेक विषयों की पढ़ाई होती है और पिछले कई सालों से लोगों का रुझान भी कृषि रोजगार की ओर आकर्षित हुआ है. पढ़े – लिखे युवा कृषि में रोजगार (Top Career Options) के मौके तलाश रहे हैं.
बीएससी कृषि : देश-विदेश में कई अवसर
आज दुनिया-भर में कृषि एक्सपर्ट की मांग बढ़ रही है, जबकि चुनिंदा लोग ही इसमें कैरियर (Career ) बना पाते हैं, इसलिए यदि आप कृषि में कैरियर (Career ) तलाश रहे हैं, तो भारत या विदेश में कई अवसर उपलब्ध हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में देश – विदेश में नौकरी, सरकारी, निजी संगठन, खुद का रोजगार कर लाभ उठाया जा सकता है. भारत में ऐसे कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान हैं, जहां से आप बीएससी कृषि विज्ञान की पढ़ाई करके भविष्य में अच्छी नौकरी या रोजगार (Top Career Options )कर सकते हैं.
चुने मनपसंद फील्ड
बीएससी कृषि विज्ञान की पढ़ाई के बाद अनेक कृषि विधाएं हैं जहां आप अपनी पसंद का फील्ड चुन सकते हैं.
कृषि वैज्ञानिक
बीएससी कृषि विज्ञान की पढ़ाई जारी रखते हुए आप एमएससी कर सकते हैं और आगे चलकर कृषि वैज्ञानिक बन सकते हैं. मिट्टी और पौधों के पोषण प्रबंधन, बेहतर फसल उत्पादन और उन्नत कृषि तकनीकों के विशेषज्ञ बन सकते हैं.
बागबानी विशेषज्ञ
सजावटी पौधों, फल-सब्जियों, फूलों के क्षेत्र के बागवानी विशेषज्ञ हो सकते हैं.
क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर
आजकल बड़े-बड़े होटलों में भोजन की गुणवत्ता के लिए क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर की जरूरत होती है, जो सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
फार्म मैनेजर
फार्म मैनेजर बनकर आप अच्छा रोजगार पा सकते हैं. इसमें मौसम के लिए फसल की योजना बनाना, श्रमिकों के काम की निगरानी करना, फार्म के सुचारू कामकाज के लिए वित्तीय प्रबंधन की योजना बनाना और निगरानी करना शामिल होता है. यह एक सम्मानजनक रोजगार है.
कृषि विश्लेषक
बेहतर खेती और फसल की उपज सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा बाजार के, मंडी के रुझान, उतार-चढ़ाव और कृषि नीतियों का विश्लेषण करने के लिए आप कृषि विश्लेषक बन सकते हैं.
स्व रोजगार के मौके अपार
कृषि विज्ञान में बीएससी करने के बाद आप खुद का रोजगार भी कर सकते है. जिसमें आप अन्य को भी रोजगार दे सकते हैं.
मशरूम की खेती
मशरूम की मांग दिनों – दिन बढ़ रही है और कम जगह में शुरू होने वाले इस रोजगार का दायरा अपनी सुविधा अनुसार बढ़ाया जा सकता है और बेहतर भविष्य की शुरुआत इस उद्योग के साथ की जा सकती है.
मुर्गीपालन
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक तथा चिकन व मांस का 5वां सबसे बड़ा उत्पादक देश है. मुर्गीपालन आज के समय में एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है. बशर्ते इसे वैज्ञानिक तकनीक से किया जाए तो यह मुनाफेदार कारोबार है.
मधुमक्खी पालन
मधुमक्खी पालन आपके जीवन में मिठास घोल सकता है. बागबानी के साथ कर इस रोजगार को कहीं अधिक लाभकारी बनाया जा सकता है.
खाद – बीज, कीटनाशक का कारोबार
आप कृषि के एक्सपर्ट हैं और आप खाद – बीज, कीटनाशक आदि के बारे में भी जानकारी रखते हैं इसलिए यह काम भी आपके लिए रोजगार का कहीं अधिक मुनाफेदार कारोबार बन सकता है. आप बैठे-बैठे किसानों को उचित सलाह भी देकर अपना विश्वास बना सकते हैं. आज के समय विश्वास ही तरक्की का सबसे बड़ा हथियार है.
आपके द्वारा कृषि क्षेत्र में की गई कैरियर की शुरुआत अनेक रास्ते खोलती है. इस क्षेत्र में आप अपना मनपसंद कारोबार चुनकर कहीं अधिक लाभ कमा सकते हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया करा सकते हैं.





