भारत में देसी गायों की स्थिति हमेशा चिंता का विषय रही है. इसी समस्या को देखते हुए सरकार अब देसी गायों के संरक्षण और डेयरी उद्योग को मजबूत बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है. गौपालक किसानों के लिए खुशी की बात यह है कि नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत अब मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू की गई है. यह योजना देसी गायों की डेयरी (Dairying ) शुरू करने वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. अगर आप भी देसी गायों की डेयरी (Dairying ) खोलने का सपना देख रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा मौका है.इस योजना के बारे में जानने के लिए पढ़े यह लेख –
क्या है मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से लगभग 1000 करोड़ रुपये के बजट से नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत की है. इसी मिशन के अंतर्गत मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना लागू की गई है. इसका मुख्य लक्ष्य हर गांव में दुग्ध सहकारी समितियों का गठन, किसानों को गांव में ही दूध का उचित मूल्य उपलब्ध कराना, देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा देना और पशुपालकों की आय बढ़ाना है.
योजना का उद्देश्य
किसानों व पशुपालकों के जीवन में समृद्धि लाने के उद्देश्य से यह योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत देसी गायों की डेयरी (Dairying ) खोलने पर किसान को 11.80 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिलती है, जो इसे बेहद आकर्षक और लाभकारी बनाती है.
कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की कुल लागत 23.60 लाख रुपये है. अनुदान की राशि दो किस्तों में जारी की जाती है. जिसमे सरकार 50% राशि (11.80 लाख रुपये) अनुदान के रूप में देगी.15% राशि पशुपालक को खुद लगानी होगी और 35% राशि बैंक लोन से कवर की जाएगी.
कौन होंगे पात्र
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी-
• आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो.
• आधार कार्ड अनिवार्य है.
• गाय/भैंस पालन का कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
• डेयरी निर्माण के लिए 8712 वर्ग फुट जमीन उपलब्ध हो.
• गायें प्रदेश से बाहर के ब्रिडिंग ट्रैक्ट से खरीदना आवश्यक है.
• सभी गायों का इयर टैग और बीमा अनिवार्य है.
• खरीदी गई गाय पहली या दूसरी बार ब्यात की हो और ब्यात 45 दिन से अधिक पुराना न हो.
• आवेदक के पास 0.20 एकड़ जमीन डेयरी के लिए और 0.80 एकड़ जमीन चारा उत्पादन के लिए होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें
इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nandbabadugdhmission.up.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. आवेदन भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी पशुपालन विभाग में जमा करनी होती है. इसके बाद लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाता है.
देसी गाय डेयरी शुरू करें
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना पशुपालकों के लिए अपने व्यवसाय को नई दिशा देने का शानदार अवसर है. इसके जरिए किसान आधुनिक डेयरी शुरू कर सकते हैं, देसी गायों का संरक्षण कर सकते हैं और अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं.अगर आप भी डेयरी उद्योग(Dairying) में कदम रखना चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाएं और आर्थिक उन्नति की ओर कदम बढ़ाएं.





