Air Pollution : सर्दी के आते ही दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हवा की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब (Air Pollution) हो रही है. इस हद तक खराब कि, विशेषज्ञों द्वारा मवेशियों के लिए भी यह हवा बड़ी खतरनाक बताई जा रही है. उन्होंने चेताया है कि खराब AQI केवल इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि मवेशियों के लिए भी बेहद हानिकारक है. पशुपालकों को जानना जरूरी है कि जब AQI – 200 से ऊपर हो जाए, तो उनके स्वस्थ पशु भी बीमार पड़ सकते हैं.
पशुओं को होने वाले नुकसान
विशेषज्ञों के मुताबिक, वायु प्रदूषण (Air Pollution) में मौजूद सल्फर डाइ ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी गैसें पशुओं के एंडोक्राइन सिस्टम को प्रभावित करती हैं. खराब हवा से पशुओं को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. उन्हें खांसी, निमोनिया,आंखों में जलन, आंखों से पानी गिरना की समस्या भी पैदा हो सकती है. उनकी त्वचा में खुजली, रूखापन और इंफेक्शन, खुरों में दरारें पड़ सकती है और उनकी प्रजनन क्षमता कम होने के अलावा दूध उत्पादन में कमी दिख सकती है. उनमें रोगों से लड़ने की ताकत (इम्यूनिटी) कम हो सकती है.
क्या करें पशुपालक
विशेषज्ञों की सलाह है कि पशुपालक अपने पशुओं को सुबह में जल्दी बाहर लेकर निकलें क्योंकि उस वक्त प्रदूषण कुछ कम होता है, जबकि दोपहर में हवा में प्रदूषक तत्त्व सबसे ज्यादा होते हैं, उस समय उन्हें बाहर न निकालें. सर्दियों में पशुओं को ठंडा पानी बिल्कुल न दें. हमेशा गुनगुना पानी पिलाएं. पशु रखने वाले बाड़े में नियमित छिड़काव करें जिससे धूल कम बैठेगी. पशुओं को पर्याप्त धूप लेने दें.





