Mini Rotavater : खेती के काम के लिए आज अनेक तरह के छोटे – बड़े कृषि यंत्र मौजूद हैं. जिनका इस्तेमाल किसान अपनी पहुंच के अनुसार कर सकता है.यहां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कृषि यंत्र मिनी रोटावेटर (Mini Rotavater ) के बारे में, जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है. और यह कृषि यंत्र खेती के कई प्रकार के काम कर सकता है. तो आइए जानते हैं इस यंत्र के बारे में कुछ खास जानकारियां.
मिनी रोटावेटर में क्या है खास
रोटावेटर खेत तैयार करने में अपनी भूमिका निभाने वाला खास कृषि यंत्र है. जो कई साइज में आता है. इस यंत्र को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. यहां छोटे साइज़ के रोटावेटर की जानकारी दे रहे हैं. बड़े रोटावेटर को चलाने के लिए अधिक हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की जरूरत होगा. जबकि मिनी रोटावेटर (Mini Rotavater ) के लिए मिनी साइज अर्थात छोटे साइज वाले ट्रैक्टर ही काफी हैं. इसलिए जरूरी नहीं कि हर किसान बड़ा यंत्र ही खरीदे, अपनी जोत और जेब के हिसाब से मिनी रोटावेटर खरीदकर इस्तेमाल किया जा सकता हैं. मिनी रोटावेटर भी खेती के वही काम करता है जो बड़ा रोटावेटर कर सकता है.
फसल अवशेष प्रबंधन में उपयोगी
जुताई के अलावा मिट्टी में फसल अवशेषों को मिलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है. खेत में हरी खाद तैयार करते समय खड़ी फसल ढैचा या अन्य दलहनी फसल को मिट्टी में मिलाने का काम करता है.
बागवानी फसलों के लिए उपयोग
छटे रोटावेटर (Mini Rotavater ) पहाड़ी क्षेत्रों , बागवानी, छोटे साइज के खेतों, सब्जी फसल , लाइन में लगाई गई फसलों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इसमें टिलेज की गहराई लगभग 5 इंच तक होती है. ये कम जगह में भी आसानी से काम करते हैं.
क्या हैं इस यंत्र की खासियतें
यह चलने में आसान और लंबे समय तक साथ निभाते हैं.
इस यंत्र में ब्लेड सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले बोरान स्टील से बने होते हैं.जो विशेष रूप से डिजाइन किए जाते हैं.
मिनी सीरीज़ में यह सिंगल और मल्टी गियर बॉक्स में आता है.
इसके सभी पुर्जे मजबूत और सीएनसी मशीनों, लेज़र कटिंग और रोबोटिक वेल्डिंग द्वारा विकसित किए जाते हैं.
रोटावेटर को ऊपर नीचे करने के लिए एडजस्ट करने की सुविधा .
नमी और कीचड़ से सुरक्षित, अच्छी क्वालिटी का पेंट जिससे यह यंत्र लंबे समय तक साथ निभाए .
ईंधन की बचत और कम समय में ज्यादा काम.
कितने HP ट्रैक्टर की होगी जरुरत
छोटे साइज के रोटावेटर (Mini Rotavater)को खासतौर पर भार और ईंधन की खपत कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए छोटे ट्रैक्टर द्वारा चलाया जाता है. जैसे 11 से 18 हॉर्स पावर के ट्रैक्टर के साथ आसानी से चलाया जा सकता है.
मिनी साइज़ ट्रैक्टर छोटे खेतों, बागवानी और विशेष कृषि कार्यों के लिए बनाए गए हैं, जो कम HP (11-36 HP) तक होते हैं. जिनमें महिंद्रा, स्वराज, वीटीएस, सोनालीका जैसे ब्रांड प्रमुख हैं, जो छोटे भूखंडों पर छोटे साइज यंत्रों के साथ सुगमता से काम करते हैं. इनकी कीमत बड़े ट्रैक्टरों की तुलना में कम होती है, जिससे छोटे किसानों के लिए ये सुलभ हो जाते हैं.
इसलिए किसान के लिए जरुरी है कि, खेती में सबसे अधिक काम आने वाले यंत्र रोटावेटर का चुनाव किसान अपनी जमीन, जेब और जरुरत के अनुसार करे. ये यंत्र आपके खेती के अनेक काम कम लागत और कम समय में निपटाएगा.





