Farm Machinery :सुपर सीडर एक आधुनिक कृषि यंत्र है जो एक-साथ कई खेती के काम करता है. इस यंत्र की मदद से खेत को बिना जोते, बिना खेत तैयार करे ही गेहूं की सीधी बोआई की जाती है और साथ ही खाद भी बोआई के साथ साथ खेत में लग जाता है. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सीडर मशीन खेत में मौजूद फसल अवशेषों (पराली) को कुचलकर खेत में मिलाने का भी काम करता है, जो आगे चलकर खेत में ही खाद भी बन जाती है. ऐसे ही अनेक फायदेमंद जानकारी के लिए पढ़िए पूरा लेख-

सुपर सीडर के हैं फायदे अनेक

• जमीन में बनी रहती है नमी

धान की पिछली फसल कटने के बाद खेत को बिना जोते ही यह सीडर यंत्र गेहूं बोआई और खाद लगाने का काम करता है, जिससे खेत की मिट्टी में नमी बनी रहती है.

• पराली प्रबंधन आसान

फसल कटाई के बाद खेत में बची पराली को यह मिट्टी में मिलाकर मिट्टी की पैदावार क्षमता बढ़ाती है. फसल अवशेष को खाद बनाने में भी मदद करती है, जिससे खेत में खाद पर अलग से किए जाना वाला खर्च में कमी आती है.

• कम समय में कई काम

एक बार में 3 से 4 काम करता है. सबसे पहला काम जुताई, फिर उर्वरक के साथ बीज बोना, बीज को मिट्टी से ढकना और पराली को मिट्टी में दबाने का काम करता है. कम समय में अधिक क्षेत्र में बोआई होने से डीजल, मजदूरी और समय कम लगता है. साथ ही वैज्ञानिक तरीके से खेत में बोआई होने पर फसल से पैदावार अच्छी मिलती है.

• फसल अवशेष प्रबंधन

यह यंत्र कई तरह की फसलों के बीज जैसे सोयाबीन, गेहूं, धान, चना, दलहनी फसल आदि के बीज बोन का अच्छा काम करता है. इसके अलावा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कपास, केला, धान, गन्ना, मक्का, ज्वारबाजरा आदि की जड़ों और ठूंठ को हटाने का काम करता है.

उठाएं सब्सिडी का लाभ

किसान खेती में अधिक से अधिक कृषि यंत्रों (Farm Machinery) का इस्तेमाल करें, इसके लिए कृषि यंत्र खरीद पर सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाती है. सुपर सीडर पर 40 से 50 फीसदी तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, जबकि छोटे और सीमांत किसानों के लिए अधिकतम 50–60 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है. सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान कृषि यांत्रिकीकरण पोर्टल या जिला कृषि कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए खेती से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी तैयार रखें.

आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलती हैं और सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्र (Farm Machinery) का इस्तेमाल किसानों के लिए कहीं अधिक लाभकारी है. यह यंत्र बोआई के अलावा भी खेती के कई काम करता है, जिससे किसान की लागत कम आती है और मुनाफा अच्छा मिलता है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...