Free Electricity Scheme : राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 17,000 रुपए भेजने शुरू कर दिए हैं. क्या आपके खाते में भी आई यह राशि?
जी हां, राजस्थान में 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी का पैसा भेजना शुरू कर दिया है.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी (Free Electricity Scheme) के अलावा राज्य सरकार से भी सब्सिडी मिल रही है.
सोलर पैनल लगवाने वालों के लिए बनी योजना
राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक ख़ास योजना शुरू की थी, जिसके तहत लाभार्थी को 17,000 रुपए की सब्सिडी मिलनी है. यह राशि उन लोगों के बैंक खाते में भेजी जा रही है, जिन लोगों ने 150 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल किया. सरकार से मिलने वाली यह सब्सिडी योजना (Free Electricity Scheme) केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मिली-जुली योजना है.
कब हुई थी इस योजना की शुरुआत
राजस्थान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए 13 अक्टूबर, 2025 को जयपुर में पोर्टल की शुरुआत की थी. इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद पीएम सूर्यघर योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाकर केंद्रीय सब्सिडी प्राप्त कर चुके 169 उपभोक्ताओं को यह राज्य सब्सिडी प्रदान की गई है.
फ्री बिजली योजना का फायदा किसे मिलेगा
साल 2025-26 के बजट में राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अधिक लाभ देने के उद्देश्य से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के साथ यह योजना बनाई थी. पहले चरण में मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ उन रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को मिलना था, जिनके पास रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए खुद की छत उपलब्ध है और वे 150 यूनिट प्रतिमाह बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे लोग ही इस योजना के अन्तर्गत राज्य सब्सिडी के पात्र हैं.
सरकार के आदेश पर जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सब्सिडी की रकम लाभार्थियों के खाते में भेजनी शुरू कर दी है.
कैसे करें आवेदन
पीएम सूर्य घर बिजली योजन का लाभ लेने के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स के पोर्टल https//www.energy.rajasthan.gov.in/Jvvnl पर या बिजली मित्र मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेब पोर्टल के माध्यम से अपनी रजामंदी देनी होती है. इसके बाद पीएम सूर्य घर बिजली योजना के लिए आवेदन करना होता है.





