PMFME Scheme : अगर आप खेती-किसानी और ग्रामीण परिवेश से जुड़े हैं और आपको है रोजगार की तलाश, तो आपके लिए ‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’ (PMFME Scheme) अनेक रोजगार के अवसर प्रदान करती है. यह योजना छोटे उद्यमियों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को तकनीकी, आर्थिक मदद देकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करती है. किसानों को अब मार्च 2026 तक मिलेगा तकनीकी प्रशिक्षण और 10 लाख अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया

योजना का क्या है मकसद

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme) केंद्र सरकार की योजना है. इसका मकसद देश भर की छोटी और मंझली इकाइयों, उद्योगों को तकनीकी और वित्तीय और विपणन सहायता प्रदान करना है. आज अपने उत्पाद को बनाना और फिर उसे बाजार में बेचना एक चुनौती भरा काम है, ऐसे में यह योजना मददगार है. इस योजना का लाभ लेकर अपने उत्पादों की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है, जिससे उसे बाजार में पहचान भी मिलेगी और उसके दाम भी अच्छे मिलेंगे, इसलिए जो लोग पारंपरिक रूप से खाद्य निर्माण में जुड़े हैं लेकिन संसाधनों और सुविधाओं की कमी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं, उन लोगों के लिए यह योजना लाभकारी है.

किसको मिलेगा फायदा

योजना का लाभ व्यक्ति विशेष की इकाइयों के अलावा एफपीओ (FPO), स्वयंसहायता समूह, को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एनजीओ को भी परियोजनाओं के लिए 3 करोड़ रुपए तक का अनुदान दिया जाता है. इसके अलावा ब्रांडिंग और मार्केटिंग गतिविधियों पर भी 50 प्रतिशत तक की सहायता प्रदान की जाती है.

तकनीकी प्रशिक्षण से लाभ

केंद्र सरकार ने देश के छोटे और मध्यम स्तर के खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) की शुरुआत वर्ष 2020-21 में की थी, जिसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक कर दी गई है. यह योजना छोटे कारोबारियों, किसानों, महिला उद्यमियों और ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का सुनहरा अवसर बन रही है.

कितना मिलता है अनुदान

खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने या उसके विस्तार के लिए 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है, जिसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा सकता है.

किसे मिलेगा लाभ

-आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

-आवेदक को खाद्य प्रसंस्करण (Food Processing) क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए.

कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfme.mofpi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME Scheme) के तहत महिलाएं और बेरोजगार युवा फूड प्रोसेसिंग में छोटे स्तर पर पापड़, अचार, मसाले, स्नैक्स, मुरब्बे आदि बनाकर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा वे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...