लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रदेश के कतिपय जनपदों में पशुओं के लंपी रोग से प्रभावित होने पर रोग के प्रभावी नियंत्रण एवं बचाव के लिए टीम-09 का पुनः गठन करते हुए 5 सितंबर से 12 सितंबर तक पूरे प्रदेश में वृहद रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने आगे यह भी कहा है कि लंपी रोग से प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन प्लान बना कर वैक्सीन लगाई जाए और पशुधन हानि न होने पाए.
मंत्री हुए नाराज अधिकारियों को किया निर्देशित
पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे को अधिकारियों द्वारा लंपी मामलों में लापरवाही पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने पिछले दिनों विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लंपी रोग के बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की.
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि निर्धारित अवधि में लंपी प्रभावित क्षेत्रों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, अन्यथा उन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने इस संबंध में कुशीनगर, महराजगंज और झांसी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण लिए जाने के लिए आदेश भी दिए हैं.
उन्होंने मुख्यालय के संयुक्त निदेशक, ईपीडी एमआई खान को एक सप्ताह के भीतर कार्यप्रणाली में सुधार लाने के भी सख्त निर्देश दिए.
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अभी तक 39 जनपदों में 711 पशु लंपी रोग से प्रभावित हुए हैं और 7 की मौत हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि आईवीआरआई और एनआरसी हिसार के सहयोग से 15,000 लंपी प्रो-वैक वैक्सीन निःशुल्क प्राप्त कर उपलब्ध कराई जाए और 15 दिनों के भीतर एक लाख डोज की भी व्यवस्था की जाए.