Sheep and Goat Rearing : भाकृअनुप–केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने अपने कृषिव्यवसाय अभिपोषण केंद्र (एबीआईसी) के तहत मैसर्स भारत लाइवस्टौक एंटरप्राइज एंड इनोवेशन प्रा. लि., ठाणे (महाराष्ट्र) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस सहयोग का उद्देश्य एक अत्याधुनिक वैज्ञानिक एवं व्यावसायिक भेड़बकरी मौडल फार्म की स्थापना और संचालन करना है. इस साझेदारी में अनुसंधान आधारित पद्धतियों का प्रदर्शन केंद्र स्थापित करना, शुद्ध नस्ल एवं उच्च प्रजनन क्षमता वाले पशुओं की उपलब्धता, किसानों और किसान उत्पादक संगठनों से जुड़ाव, संयुक्त प्रचारप्रसार और आनुवंशिकी, पोषण और सतत पशुपालन में नवीन प्रौद्योगिकियों का उपयोग शामिल है.
भारत लाइवस्टौक एंटरप्राइज ने 24 जनवरी, 2025 को एबीआईसी में पंजीकरण कर इनक्यूबेशन लाभ प्राप्त किया. इसी क्रम में, 16 जुलाई, 2025 को संस्थान ने ‘दुग्ध प्रतिपूरक’ सहित नवाचारों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर भी हस्ताक्षर किए.
ज्ञापन पर संस्थान के निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर और कंपनी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक शनवास कनिकोथ ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी दिलीप शेलार (मुख्य परिचालन अधिकारी एवं निदेशक), डा. सीपी स्वर्णकार, डा. विनोद कदम, डा. अरविंद सोनी तथा नरेश कुमार उपस्थित रहे.
निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर ने कहा कि यह साझेदारी संस्थान के अनुसंधान को व्यावसायिक रूप में लागू करने में मदद करेगी, जिस से पशुपालन (Sheep and Goat Rearing) किसानों को लाभ होगा और राजस्थान में भेड़ और बकरी क्षेत्र मजबूत होगा. उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक वैज्ञानिक और व्यावसायिक मौडल फार्म की परिकल्पना उन का ही विचार था, ताकि संस्थान की प्रौद्योगिकियों को एक आदर्श प्रदर्शन केंद्र के रूप में प्रस्तुत किया जा सके.
इस पहल से क्षेत्र में सतत पशुपालन, किसान सशक्तीकरण और ग्रामीण आजीविका में महत्त्वपूर्ण योगदान की उम्मीद है.