Crop Residue : इन दिनों धान की फसल का समय है और आजकल धान की फसल लेने के बाद उस के फसल अवशेष (Crop Residue) यानी पराली खेत में खड़ी रह जाती हो और अगली फसल लेने की जल्दी में किसान उस पराली में आग लगा देते हैं, जिस से पर्यावरण तो दूषित होता ही है, किसान के खेत की मिट्टी भी खराब होती है, जो फसल पैदावार में कमी लाने का काम करती है.

यही समस्या रबी के मौसम में गेहूं फसल के साथ भी आती है. उस में भी किसान गेहूं की फसल काटने के बाद फसल के तने जो अवशेष बचे रहते हैं, उन्हें नरवाई कहते हैं, खड़े रह जाते हैं.

यह देखा गया है कि किसान फसल काटने के बाद इस नरवाई में भी आग लगा कर उसे नष्ट करते हैं. नरवाई में आग लगाने से अनेक प्रकार की हानि होती हैं और जमीन के अनेक उर्वरक तत्त्व नरवाई में जल कर नष्ट हो जाते हैं और जमीन में उपलब्ध जैव विविधता खत्म हो जाती है. भूमि में उपस्थित सूक्ष्मजीव जल कर नष्ट हो जाते हैं.

सूक्ष्मजीवों के नष्ट होने के बाद खेत में जैविक खाद बनने की प्रक्रिया में रुकावट आती है. खेती की जमीन की ऊपरी परत में ही पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्त्व उपलब्ध रहते हैं, जो आग लगाने के कारण जल कर नष्ट हो जाते हैं.

खेत की मिट्टी कठोर हो जाती है, जिस के कारण जमीन की जल सोखने की क्षमता कम हो जाती है और फसलें जल्दी सूखती हैं. कुछ किसान खेत की मेंड़ पर भी पेड़ पौधे लगा कर रखते हैं, उन को भी नुकसान होता है. आसपास के तापमान में बढ़ोतरी होती है और धरती गरम हो जाती है. इस के अलावा
कार्बन से नाइट्रोजन और फास्फोरस का अनुपात कम हो जाता है.

खेतीबारी और किसान के साथी केंचुए भी नष्ट हो जाते हैं. इस कारण भूमि की उर्वराशक्ति कम हो जाती है. ये ऐसे अनेक कारण हैं, जो किसान को नुकसान ही देते हैं, इसलिए किसान को इस नुकसान से बचने के लिए नरवाई में कभी भी आग नहीं लगानी चाहिए.

फसल अवशेष से बनाएं खाद

फसल अवशेष (Crop Residue) या नरवाई को रोटावेटर चला कर बारीक कर मिट्टी में मिलाने से जैविक खाद तैयार होती है या इसी तरह के अन्य कृषि यंत्र का इस्तेमाल कर के फसल अवशेष (Crop Residue) को मिट्टी में मिलाया जा सकता है. इस के बाद खेत में पलेवा भी किया जाता है, जिस की मदद से फसल अवशेष गलता है. इस के लिए वेस्ट डीकंपोजर का भी इस्तेमाल किया जाता है. इस का इस्तेमाल करने से खाद बनने में कम समय लगता है और किसान समय से अगली फसल की भी बोआई कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...