लखनऊ : लोकभवन, लखनऊ में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अपर मुख्य सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी, सचिव (कृषि) राज शेखर ने मीडिया से रूबरू हो कर खेतीबारी की योजनाओं पर जानकारी दी.

पीएम कुसुम योजना

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई की व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुल 22,514 सोलर पंप की स्थापना कराई गई है. इस वर्ष 30 हजार सोलर पंप स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 46.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

बीज व्यवस्था

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि खरीफ सीजन 2023 में श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स पुनर्रुद्धार के कार्यक्रम के अंतर्गत 43.975 मिनी किट वितरित कराए गए हैं, जिस में कुल बीज की मात्रा 1,178 क्विंटल रही है. इस के बाबत 56 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है.

इसी क्रम में खरीफ दलहन का कुल मिनी किट 3,68,475 और 6,000 तिलहन के मिनी किट, जिस में मुख्य रूप से मूंगफली बीज का भी वितरण किया गया. प्रदेश में दलहनी फसलों के लिए विशेष प्रयास का परिणाम रहा है कि इस वर्ष प्रदेश में खरीफ दलहन का कुल रकबा 11.5 हेक्टेयर रहा है, जो विगत वर्ष की तुलना में 2.5 हेक्टेयर से अधिक है.

मिनीकिट

उन्होंने बताया कि दलहनी एवं तिलहनी फसलों को विशेष रूप से महत्व देते हुए आच्छादन वृद्धि हेतु इस वर्ष तोरिया, राई/ सरसों एवं अलसी के 2-2 किलोग्राम के मिनीकिट कुल 5,56,578 का वितरण कराया जाएगा, जिस में कुल 11,132 क्विंटल बीज वितरित करने का लक्ष्य है.
इसी प्रकार दलहनी फसलों में चना के 16 किलोग्राम के मिनीकिट कुल 43750 के संख्या द्वारा कुल 70,00 क्विंटल बीज वितरित कराया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...