Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना की 20वीं किस्त अगले महीने 2 अगस्त को जारी होगी. लेकिन जो किसान अभी तक इस योजना का फायदा नहीं ले पाएं हैं, वह इस योजना के बारे में अपनी पात्रता जानकर इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) योजना भारत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलाई जा रही एक प्रमुख योजना है. इस का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आय में स्थिरता लाना और खेती के लिए उन की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है.

लाभार्थी कौन: छोटे और सीमांत किसान परिवार, जिन के पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि है, इस योजना के पात्र हैं.

कितनी मदद मिलती है: हर पात्र किसान परिवार को साल में कुल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है.

कितनी किश्तों में: यह राशि 3 बराबर किस्तों में (2,000 रुपए प्रति किस्त) किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

जरूरी दस्तावेज: आधार कार्ड, बैंक खाता और भूमि रिकौर्ड जरूरी हैं. ई-केवाईसी कराना भी जरूरी  है.

कैसे करें पंजीकरण : किसान CSC सेंटर यानी कौमन सर्विस सैंटर, ग्राम पंचायत या राज्य कृषि विभाग के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं.

औनलाइन सुविधा: pmkisan.gov.in पोर्टल पर लाभार्थी अपनी किस्त की स्थिति, आवेदन स्टेटस और नाम की लिस्ट औनलाइन देख सकते हैं.

कितने लोगों को फायदा: अब तक देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना से फायदा मिल चुका है.

अपात्र किसान: जो किसान आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...