Seeds : लाही यानी तोरिया की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना के तहत मुफ्त तिलहन बीज की मिनी किट का वितरण किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रदेश के हर पंजीकृत किसान को 2 किलोग्राम लाही/तोरिया के बीज की मिनीकिट मुफ्त में दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत हर किसान को 1 मिनीकिट दी जाएगी. इस के लिए पंजीकरण कराना जरूरी है. अगर पंजीकृत किसानों में आवेदक अधिक आते हैं तो लौटरी से चयन किया जाएगा. चयनित किसानों को बीज की मिनीकिट उस के नजदीकी राजकीय कृषि बीज भंडार से पोस मशीन के जरीए दी जाएगी.
पोषक तत्वों से भरपूर है तोरिया
तोरिया कम समय और कम पानी में अच्छी उपज देती है और छोटे किसानों के लिए यह फसल अधिक लाभदायक मानी जाती है. तोरिया के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं
कैसे करें आवेदन
यदि आप को तोरिया का बीज इस योजना के तहत लेना है तो किसानों को औनलाइन आवेदन करना होगा. इस के लिए किसान agridarshan.up.gov.in पर 15 अगस्त तक औनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने जिले के कृषि विभाग या फिर कौमन सर्विस सैंटर यानी सीएससी पर संपर्क करना होगा. आप अपने जिले के जिला कृषि अधिकारी से भी मिल कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.