Viksit Krishi Sankalp Abhiyaan : राजस्थान राज्य के नोडल अधिकारी व निदेशक, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा 19 सितंबर, 2025 को रबी सीजन में 3 अक्तूबर से 18 अक्तूबर, 2025 तक आयोजित होने जा रहे ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ (Viksit Krishi Sankalp Abhiyaan) को ले कर दूसरी औनलाइन मीटिंग हुई, जिस में राजस्थान राज्य का कृषि विभाग, विश्वविद्यालय के कुलपति, आईसीएआर के संस्थानों के निदेशक, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष व अन्य वैज्ञानिक व कर्मचारी के साथ आयोजित की गई. डा. अरुण कुमार तोमर को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से राजस्थान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा अब तक की गई प्रगति एवं आईसीएआर, नई दिल्ली से मिली जानकारी को सभी कृषि ओर पशुपालन विश्वविधालय कुलपतियों, विभिन्न संस्थानो के निदेशक जैसे ऊंट अनुसंधान संस्थान बीकानेर, सरसों अनुसंधान भरतपुर, बीजीय मसाला संस्थान अजमेर, यूनिवर्सिटी के प्रसार एवं शिक्षा निदेशक, राजस्थान सरकार के स्टेट कोऔर्डिनेटर ईश्वर लाल यादव, केवीके प्रभारी, क्षेत्रीय केंद्र के अध्यक्ष व अन्य के साथ साझा किया गया.
इस अवसर पर जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु डा. बलराज सिंह व अटारी जोधपुर के निदेशक डा. जेपी मिश्रा द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए. औनलाइन मीटिंग में आयोजित विभिन्न सुझावों पर जल्दी कार्ययोजना की सहमति बनी और 25 सितंबर तक सभी को अपनी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.