अगर आप भी बारिश के मौसम में घर में आने वाले कीड़ेमकोड़े या कीटपतंगों से कुछ ज्यादा ही परेशान रहती हैं, तो हम आप को कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आप घर को पूरी तरह से कीटमुक्त बना सकते हैं.

लेमन ग्रास है कीटों पर भारी

लेमन ग्रास स्प्रे के छिड़काव से बारिश के साथसाथ आप अन्य मौसम में परेशान करने वाले कीड़ोंमकोड़ों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं, क्योंकि इस स्प्रे की गंध बहुत तेज होती है, जिस से चंद मिनटों में ही कीड़े भाग जाते हैं.

यह स्प्रे न केवल घर के अंदर प्रयोग किया जा सकता है, बल्कि आप अपने घर के गार्डन में लगे पौधों को भी कीड़ों से बचा सकते हैं.

इसे तैयार करने के लिए सब से पहले एक बरतन में 2-3 कप पानी में लेमन ग्रास की पत्तियों को डाल कर उबाल लें. ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में डाल लें व इस में बेकिंग सोडा मिक्स कर के कीड़ेमकोड़े वाली जगहों पर स्प्रे कर दें.

कपूर या पेपरमिंट एसेंशियल का करें प्रयोग

कीड़ों को तेज महक बरदाश्त नहीं होती, इसलिए वे ऐसी महक से दूर भागते हैं. इस के लिए आप 1-2 कपूर जला कर घर के किसी हिस्से में रख दीजिए और हो सके तो थोड़ी देर के लिए दरवाजे बंद रखें, जिस से महक ज्यादा देर तक अंदर रहे और कीड़े महक के कारण वापस न आ पाएं.

इस के अलावा कपूर के तेल या पेपरमिंट एसेंशियल में रूई भिगो कर आप दीवार या लाइट के पास रख दें. ऐसा करने से घर से कीड़े भाग खड़े होंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...