गेहूं और चने की बोआई सामान्य तरीके से न कर के अगर यही काम रेज्ड बैड  प्लांटर से किया जाए, तो  फसल पैदावार तो अच्छी मिलती ही है, साथ ही खेती में लागत भी कम लगती है.

किसानों के लिए रेज्ड बैड प्लांटर बहुत ही उपयोगी कृषि यंत्र है, जो लाइनों में अनाज की बोआई करता है. इस यंत्र से खेत की निराईगुड़ाई, खरपतवार हटाने आदि का काम भी आसानी से होता है.

यहां हम रबी फसल के बारे में बात कर रहे हैं. रबी फसल में खासकर गेहूं, सरसों व चने की बोआई होती है.

रेज्ड बैड प्लांटर मशीन से गेहूं और चने की बोआई करने से फसल पर तेज हवा या आंधी का कोई असर नहीं पड़ता है. इस से बोआई करने पर गेहूं की फसल तेज हवा या तेज बारिश में आड़ी नहीं गिरती है. रेज्ड बैड प्लांटर मशीन की सहायता से 22 इंच चौड़ी क्यारियां बनती हैं. उन की ऊंचाई तकरीबन 6 इंच होती है. प्रत्येक क्यारी के दोनों ओर नालियां होती हैं. इस से एक बार में 2 क्यारियां और 3 नालियां बनाई जाती हैं. इस के जरीए निश्चित गहराई पर रीजन एंड फेरो विधि से फसल की बोआई की जाती है.

रेज्ड बैड प्लांटर 2 प्रकार का है, जिस में एक हलके वजन वाला यानी लाइट वेट व दूसरा अधिक वजन (हैवी वेट) होता है. किसान अपनी जोत के अनुसार इसे खरीद सकता है. इस यंत्र से गेहूं व चने अलावा दूसरी फसलों के बीजों को भी बो सकते हैं. इस के लिए यंत्र में उस फसल बीज के अनुसार  कुछ बदलाव करना होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...