गहरी जुताई और गन्ना अवशेष प्रबंधन के लिए ट्रैक औन का रोटरी टिलर (Rotary Tiller) एक मजबूत कृषि यंत्र है. यह बेहतर किस्म का रोटावेटर है. यह रोटरी टिलर (Rotary Tiller) खासकर गहरी जुताई के लिए बनाया गया है. यंत्र की मजबूती और गियर बौक्स भारी काम करने योग्य है. साथ ही, इस की खासीयत यह है कि इसे मध्यम और भारी ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर काम किया जा सकता है. 40 हौर्सपावर से ले कर 75 हौर्सपावर तक के ट्रैक्टर के साथ यह बखूबी काम करता है.

खासीयतें

ट्रैक औन रोटरी टिलर यंत्र (Rotary Tiller) 1 या 2 जुताई में ही वर्षा से पहले या वर्षा के बाद बोआई के लिए खेत तैयार कर देता है.

गन्ना फसल कटने के बाद उस की जड़ों को, केले, कपास, अरंडी, गेहूं, मक्का, सब्जियों आदि वाले खेतों के अवशेषों को भी मिट्टी में मिलाने का काम करता है.

इस के अलावा यह मिट्टी में नमी बनाए रखने में सहायक है. इस से बीज प्रजनन, उस का अंकुरण अच्छा होता है, जिस से फसल पैदावार अच्छी मिलती है.

यह रोटरी टिलर (Rotary Tiller)  गीले, सूखे या फिर सख्त खेत में भी काम करने की कूवत रखता है. यह एक मजबूत कृषि यंत्र है.

रोटरी टिलर (Rotary Tiller)इस यंत्र को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिस से ट्रैक्टर पर भी अधिक लोड नहीं पड़ता. टायर स्लिप नहीं होते. इसी वजह से डीजल की खपत में कमी होती है. इस रोटरी टिलर (Rotary Tiller) में 4 मौडल उपलब्ध हैं.

एसआरटी-5 : यह रोटरी टिलर (Rotary Tiller) तकरीबन 150 सैंटीमीटर (5 फुट) की चौड़ाई में काम करने में सक्षम है. इसे 45 हौर्सपावर या अधिक  हौर्सपावर के ट्रैक्चर के साथ चलाया जाता है. इस में 36 एल व सी टाइप के ब्लेड लगे हैं, जो 177 मिलीमीटर की गहराई तक काम करते हैं. इस यंत्र का कुल वजन 437 किलोग्राम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...