Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के करोड़ों किसानों को जारी की गई. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक के दिशानिर्देशन में पूरे देश के सभी कृषि संस्थानों में किसानों को जोड़ा गया.

इस कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि सहित अन्य कृषि आधारित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने किसानों से सीधी बात करते हुए  कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ किसानों और आम नागरिकों तक पहुंचे.  देश के विकास में किसानों के विकास के हित में काम करना सरकार का सर्वोपरि उद्देश्य है.

इस अवसर पर मऊ के राष्ट्रीय बीज विज्ञान संस्थान में जागरूकता सह जीवंत प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक, डा. संजय कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 124 किसान शामिल हुए और संस्थान के वैज्ञानिक व कार्मिक भी उपस्थित रहे.

इस कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक, डा. कल्याणी कुमारी ने किया. विकसित कृषि संकल्प अभियान के नोडल अधिकारी और कार्यक्रम के समन्वयक, प्रधान वैज्ञानिक डा. अंजनी कुमार सिंह ने किसानों को संस्थान स्तर पर चल रहे भारत सरकार की कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उस के बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अजय कुमार ने किसानों को धान की खेती में खरपतवार नियंत्रण विधियों और खेती में जैविक खाद के प्रयोग के बारे में बताया.

वैज्ञानिक डा. विनेश बनोथ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दे कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई. किसानों ने वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए और सरकार की इस पहल के प्रति आभार जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कौंफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बार तकरीबन 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय को सहारा देना और उन्हें खेती की लागत में राहत पहुंचाना है. यह आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक सहायता और सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...