AIC : बीमा कंपनी Agriculture of India Limited (AIC) ने विगत दिनों अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर कंपनी ने किसान केंद्रित बीमा उत्पादों के माध्यम से देश की कृषि अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
क्या रहा ख़ास
यह स्थापना दिवस इस वर्ष के थीम ‘Ensuring Harvest, Harvesting Trust’ के अंतर्गत मनाया गया, जो किसानों की फसल सुरक्षा के साथ उनके विश्वास को मजबूत करने के कंपनी के संकल्प को दर्शाता है. इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे.
किसानों का है विश्वास
भारत में कृषि बीमा कंपनी (AIC) लिमिटेड मुख्य कृषि बीमा प्रदाता है, जिसकी स्थापना 2002 में हुई और 2003 में परिचालन शुरू हुआ. यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत काम करती है और फसल बीमा योजना (PMFBY) सहित किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों से फसल के नुकसान से बचाने के लिए विभिन्न फसल बीमा योजनाएं प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य उन्हें वित्तीय सुरक्षा देना है. कंपनी का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं (बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि), कीटों और बीमारियों के कारण फसल के नुकसान से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है.
प्रमुख योजनाएं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
AIC इस योजना की अग्रणी कार्यान्वयन एजेंसी है, जो सभी प्रकार के किसानों को व्यापक कवरेज देती है.
मौसम आधारित फसल बीमा (Weather Based Crop Insurance)
प्रतिकूल मौसम (वर्षा, तापमान, पाला) के कारण होने वाले नुकसान को कवर करती है.
सेवाएं
छोटे और सीमांत किसानों से लेकर बड़े भूस्वामियों तक भारत के 500 से अधिक जिलों में सेवाएं प्रदान करती है. साथ ही अन्य सेवाएं मूल्य संरक्षण और कटाई पश्चात बीमा जैसे अतिरिक्त कवर भी प्रदान करती है. यह कंपनी भारत के फसल बीमा बाजार में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखती है और कृषि क्षेत्र की स्थिरता में अहम योगदान देती है.





